×

'हादसों की मिल': यहां मौत के बाद लाशों का होता है ये अंजाम, दहशत में मजदूर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की एक इस्पात मिल में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में के मजदूर की मौत हो गयी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और हादसे के वजह का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल में जुट गयी। 

Shivani Awasthi
Published on: 15 March 2020 5:42 AM GMT
हादसों की मिल: यहां मौत के बाद लाशों का होता है ये अंजाम, दहशत में मजदूर
X

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की एक इस्पात मिल में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में के मजदूर की मौत हो गयी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और हादसे के वजह का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल में जुट गयी।

हादसे में एक मजदूर की मौत:

मामला, हमीरपुर जिले का है, जहां सुमेरपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की रिमझिम इस्पात मिल में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, काम के वक़्त क्रेन गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है। जिसके बाद कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है। फिलहाल कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें: इस दिन कमलनाथ का फ्लोर टेस्ट, MP की सत्ता में रहने के लिए देंगे अग्निपरीक्षा

मौत के बाद लाशें फिकवाने का आरोप:

इस्पात मिल में काम करने वाले कर्मियों का कहना है की इस फेक्ट्री में मेंटिनेंस के नाम पर खानापूर्ती की जाती है और मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जाता है और हादसा होने पर लाशें फिंकवाने का काम किया जाता है। उनका आरोप है कि आज भी फेक्ट्री संचालक कुछ ऐसा ही करने वाले थे. लेकिन मजदूरों की नज़र पड़ गई और हंगामा हो गया।

ये भी पढ़ें: जांबाज दंपति का एक्शन: किया कुछ ऐसा, बदमाश भूल जायेंगे अपराध करना

कही जाती है 'हादसों की मिल' :

बता दें कि इस मिल 'हादसों की मिल' के नाम से भी जानी जाती है। यहाँ बीते दो महीने में कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है। जिसमें किसी ना किसी कर्मचारी की मौत होती है या फिर गंभीर घायल होता है।

ये भी पढ़ें: यहां दागे गए रॉकेट: जोरदार धमाकों से हिला इलाका, तनाव जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा हुआ है और मामले की तफ्तीश करने में लगा है. हादसे की सही वजह क्या है और मरने वाले को फैक्ट्री प्रशासन क्या मुआवजा देने वाला है. इसपर ना फेक्ट्री संचालक और ना ही पुलिस प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story