×

जांबाज दंपति का एक्शन: किया कुछ ऐसा, बदमाश भूल जायेंगे अपराध करना

Shivani Awasthi
Published on: 15 March 2020 9:58 AM IST
जांबाज दंपति का एक्शन: किया कुछ ऐसा, बदमाश भूल जायेंगे अपराध करना
X

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के आम्बेडकर नगर जिले में लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। व्यवसायी के घर में हथियारबंद बदमाशों ने घुस के लूट की कोशिश की। इस दौरान व्यवसायी के बेटे और बहु मारपीट में लहुलुहान हो गये। वहीं बदमाशों को रोकने में लगे व्यवसायी के बेटे की गोली से बदमाश भी घायल हो गया।

व्यवसायी के घर हथियार बन्द बदमाशो का धावा

अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर में स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में व्यावसायी जयराम संगवानई के घर में शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश गेट को तोड़कर व्यवसाई के लड़के वैभव संगवानी के कमरे में घुस गए। जिस समय बदमाश कमरे में घुसे उस समय वैभव की पत्नी वीनू जग रही थी। वीनू के चोर-चोर कहकर चिल्लाते ही वैभव ने उठने का प्रयास किया लेकिन तब तक हथियार बन्द बदमाशो ने उसके सर पर रॉड से प्रहार कर दिया। इसी बीच वैभव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बदमाश को गोली मारने की कोशिश की लेकिन वह भी पिस्टल पर झपट पड़ा।

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना से मौत ही मौत: बढ़ रहा आंकड़ा, हजारों नागरिकों की स्वदेश वापसी

बदमाशो के हमले में व्यवसायी पुत्र व बहू घायल

इस छीनाझपटी के दौरान वीनू ने साहस का परिचय देते हुए बदमाश के हाथ से रॉड छीनकर उसके सिर पर मार दिया। जिससे पिस्टल उसके हाथ से छूट गयी और वैभव ने उसे गोली मार दी। गोली बदमाश के जबड़े में लगकर फंस गई और वह वंही गिर पड़ा। वीनू ने दूसरे बदमाश पर भी रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बाहर मौजूद बदमाशो के अन्य साथी भाग निकलने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें: 11 रूपये में कोरोना का इलाज, दावा करने वाले बाबा का हुआ ऐसा हाल

व्यवसायी पुत्र की गोली से बदमाश भी घायल

पकड़े गए बदमाशो के पास से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस ,रॉड, छीनी,हथौड़ी ,लाठी,तार व बिजली चेक करने का टेस्टर बरामद किया गया है। बदमाशो ने घर में घुसने के दौरान बिजली चेक करने के लिए तार व टेस्टर का प्रयोग किया था। हर तरफ से सुरक्षित इस मकान में बदमाशों के घुसने को लेकर लोग आश्चर्य चकित हैं। इस घटना में यदि वीनू ने अपनी इच्छाशक्ति व साहस का परिचय न दिया होता तो बड़ी अनहोनी होना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: इस दिन कमलनाथ का फ्लोर टेस्ट, MP की सत्ता में रहने के लिए देंगे अग्निपरीक्षा

जिस समय बदमाश घर में घुसे ,उस समय वीनू को छोड़कर पूरा परिवार सो रहा था। बच्चे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह जग रही थी और उसका दरवाजा खुला था। इस कारण बदमाश सबसे पहले उसी कमरे में घुस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैभव व वीनू के अलावा घायल दोनों बदमाशो को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जंहा से दोनों बदमाशो को ट्रांमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पकड़े गए बदमाश शुभम गुप्ता 22 पुत्र जमुनालाल व अनुराजिल खान गोसाईगंज थाना क्षेत्र के समदा गाँव के रहने वाले हैं। शुभम गुप्ता को गोली लगी है। इस घटना में बदमाशों ने इंद्रलोक कालोनी के दो युवकों के नाम बताए हैं जिसमे एक फरार हो गया है लेकिन एक को पुलिस ने दबोच लिया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story