×

अखिलेश ने याद दिलाया कैंसर अस्पताल, बोले- योगी सरकार ने नहीं किया कोई नया विकास

विश्व कैंसर दिवस पर समाजवादी पार्टी ने लोगों को याद दिलाया है कि राजधानी लखनऊ के कैंसर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन पिछली सपा सरकार में हुआ था जिसे योगी सरकार में दोबारा किया गया है

Shivani Awasthi
Published on: 4 Feb 2021 9:50 PM IST
अखिलेश ने याद दिलाया कैंसर अस्पताल, बोले- योगी सरकार ने नहीं किया कोई नया विकास
X

लखनऊ. विश्व कैंसर दिवस पर समाजवादी पार्टी ने लोगों को याद दिलाया है कि राजधानी लखनऊ के कैंसर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन पिछली सपा सरकार में हुआ था जिसे योगी सरकार में दोबारा किया गया है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि योगी सरकार अपने कार्यकाल में कोई भी नया विकास कार्य नहीं कर सकी है।

विश्व कैंसर दिवस पर सपा का योगी सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर कहा कि जनता की याददाश्त इतनी खराब नहीं है कि लखनऊ में उच्च स्तरीय कैंसर अस्पताल के निर्माता का नाम भूल जाये। भाजपा के पास कोई योजना नहीं होने से इसका नेतृत्व हताशा मैं डूब गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये फार्मूला अपना रखा है जनता के नाम जो समाजवादी पार्टी का काम है उसे अपने नाम कर लेना है । समाजवादी सरकार ने कैंसर अस्पताल बनवाया। अब जब विदाई की बेला आ गई है तो मुख्यमंत्री ने समाजवादी सरकार के काम का अपने नाम का पत्थर लगवा रहे। जनता इन पत्थरों पर अपना सिर पटकने के अलावा क्या करे।

Akhilesh Yadav

कैंसर इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल का लोकार्पण समाजवादी सरकार में 2016 में हो चुका है। भाजपा सरकार के चार साल में भी उसका संचालन नहीं हो सका। भाजपा नेतृत्व यह नहीं भूले कि जनता भी सच जानती और पहचानती है। सन 2022 में जनता दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी।

ये भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: जौनपुर में तैयारियां हुई तेज, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया संदेश

समाजवादी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में गंभीर रोगों- किडनी, लीवर, कैंसर और दिल से ग्रस्त निर्धन लोगों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था थी। बीपीएल कार्ड धारकों का समस्त उपचार एवं परीक्षण निशुल्क किया गया। गंभीर और गरीब मरीजों को मुख्यमंत्री कोष से मदद भी दी गई। भाजपा सरकार के पास आज कैंसर दिवस पर कहने के लिए अब बचा ही क्या है?

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story