×

भगवाधारी गुंडों ने की कश्मीरी युवकों की पिटाई, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो कश्मीरी लोगों की भगवाधारी गुंडों ने जमकर पिटाई की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 7 March 2019 12:19 PM IST
भगवाधारी गुंडों ने की कश्मीरी युवकों की पिटाई, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो कश्मीरी लोगों की भगवाधारी गुंडों ने जमकर पिटाई की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें.....कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सभी इंटरनेट सेवाएं बंद

लखनऊ के डालीगंड पुल पर सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे दो कश्मीरी युवकों को दक्षिण पंथी संगठन के लोगों ने पिटाई कर दी और उसकी दुकान उजाड़ दी। हालांकि, स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद कश्मीरी युवक को हमलावरों से बचाया।

यह भी पढ़ें.....रोडवेज की दो बसों की भीषण टक्कर, ड्राइवर- कंडक्टर समेत डेढ़ दर्जन घायल

जानकारी के मुताबिक दो कश्मीरी युवक लखनऊ के डालीगंज पुल पर ड्राई फ्रूट्स बेच रहे थे। इसी दौरान विश्व हिंदू दल के कार्यकर्ता भगवा कपड़ों में वहां पहुंचे और कश्मीरी व्यापारियों को पत्थरबाज कहने लगे और उनकी पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें.....‘‘माननीय हैं कि मानते ही नहीं, पिछले साल भी धौरहरा में हुई थी सांसद विधायक में जूतम पैजार’’

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी विश्व हिंदू दल के सदस्य हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story