TRENDING TAGS :
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा 6 लोगों मौत, 2 घायल
वही इस हादसे में 2 गंभीर रूप से घायल लोगो का आगरा में इलाज चल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते घायलों को मदद करने का जिला प्रसाशन को आदेश भी दिए है।
मथुरा: थाना बलदेव क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुँची एक्सप्रेसवे सुरक्षा टीम और पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जाँच में जुट गई है। वही इस हादसे में 2 गंभीर रूप से घायल लोगो का आगरा में इलाज चल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते घायलों को मदद करने का जिला प्रसाशन को आदेश भी दिए है।
ये भी देंखे:‘एक देश एक चुनाव’ के लिए प्रधानमंत्री सर्वदलीय अध्यक्षों के साथ जल्द करेंगे बैठक
इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि नीरज पत्नी प्रेमचन्द्र,अनीता पत्नी शिवकुमार,अंजली पुत्री शिवकुमार ,विष्णु पुत्र सुरेश,करुणा पुत्री सुलेख,निवासी पहासू बुलन्द शहर से यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर आगरा के लिए जा रहे थे जैसे ही यह लोग बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे माइलस्टोन संख्या 140 पर पहुँचे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी देंखे:12वीं में पढ़ने वाली दो लड़कियों को हुआ आपस में प्यार, अब करना चाहती हैं शादी
घटना की सूचना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार में सवार सभी मृतकों को लोगों की मदद से पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया यह गया है कि यह लोग आगरा ताजमहल देखने के लिए जा रहे थे।