×

पीली साड़ी वाली ने अब इस रूप में ढ़ाया कहर, ड्यूटी करने पहुंची तो...

रीना द्विवेदी कहती हैं कि मेरे स्टाइल ने मुझे दुनिया में नई पहचान दिलाई है। हालांकि मैं शुरू से ही फैशन को फॉलो करती रही हूं। लेकिन पीडब्ल्यूडी (PWD) में नौकरी मिलने के बाद मौका कम मिल पाता था लेकिन पिछले चुनावों में मैं पीली साड़ी से मशहूर हो गई और लोग मुझे पीली साड़ी वाली मैडम कहने लगे।

Shivakant Shukla
Published on: 21 Oct 2019 2:11 PM IST
पीली साड़ी वाली ने अब इस रूप में ढ़ाया कहर, ड्यूटी करने पहुंची तो...
X

लखनऊ: पीली साड़ी वाली मैडम यानी रीना द्विवेदी एक बार फिर चर्चा में हैं। कैंट विधानसभा उप चुनाव में पोलिंग अफसर बनाई गईं रीना द्विवेदी रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर रविवार को एक बार फिर अपने ट्रेडीशनल लुक यानी पीली साड़ी में थीं। पीली साड़ी पर काले स्लीवलेस ब्लाउज में पोलिंग किट लेने पहुंची रीना द्विवेदी के साथ वहां पर मौजूद लोग सेल्फी लेने लगे।

ये भी पढ़ें—पीली साड़ी वाली ने अब नीली साड़ी में मटकाई कमर, देख सभी हुए पागल

पीली साड़ी वाली मैडम यानी रीना द्विवेदी लखनऊ कैंट विधानसभा उप चुनाव में कृष्णानगर के महानगर इंटर कॉलेज में ड्यूटी लगी है। रीना द्विवेदी जितना फैशन प्रेमी हैं उतना ही समाजिक सरोकारों का भी ख्याल रखती है। रीना द्विवेदी ने इस बार भी कैंट विधानसभा उपचुनाव में वोटरों से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की है।

रीना द्विवेदी कहती हैं कि मेरे स्टाइल ने मुझे दुनिया में नई पहचान दिलाई है। हालांकि मैं शुरू से ही फैशन को फॉलो करती रही हूं। लेकिन पीडब्ल्यूडी (PWD) में नौकरी मिलने के बाद मौका कम मिल पाता था लेकिन पिछले चुनावों में मैं पीली साड़ी से मशहूर हो गई और लोग मुझे पीली साड़ी वाली मैडम कहने लगे।

ये भी पढ़ें— डांस करती दिखी पीली साड़ी वाली महिला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में मतदान हो रहे हैं। इन सीटों पर 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों पर हैं। घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में ग्यारह ग्यारह प्रत्याशी हैं। गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होग।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story