×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोरखनाथ मंदिर में 15 जून से लगेगा योग शिविर, सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल

गोरखनाथ मंदिर परिसर में योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 21 जून (सात दिवसीय) तक महायोगी गुरू गोरक्षनाथ योग संस्थान की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Aditya Mishra
Published on: 13 Jun 2019 8:30 PM IST
गोरखनाथ मंदिर में 15 जून से लगेगा योग शिविर, सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल
X

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर परिसर में योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 21 जून (सात दिवसीय) तक महायोगी गुरू गोरक्षनाथ योग संस्थान की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना जताई जा रही है। साप्ताहिक योग शिविर कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार कर ली गयी है।

ये भी पढ़ें...सीएम योगी ने गोरखपुर में एंबुलेंस व ब्लड डोनेशन वैन को दिखाई हरी झंडी, किया रवाना

मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी ने बताया कि 15 जून से 21 जून तक महायोगी गुरू गोरक्षनाथ योग संस्थान गोरखनाथ मन्दिर द्वारा कार्यक्रम चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...गरीब कन्याओं की शादी में सीएम योगी देंगे इतना बड़ा उपहार

जिसमें लगभग हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। वहीं मंदिर प्रबंधक द्वारिका तिवारी ने बताया कि इस योग शिविर में 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते है।

वहीं योगाचार्य चंद्रजीत यादव ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर साप्ताहिक योग शिविर एवं शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन होगा। इस साप्ताहिक योग शिविर में योग से होने वाले लाभ पर चर्चा ,शैक्षिक कार्यशाला वार्षिक योजना -आकांक्षा, योजना एवं कार्य पद्धति विषय पर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें...जानिए किस बात पर दुखी हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story