×

मजदूरों के लिए ये बड़ा काम करेगी योगी सरकार

योगी सरकार प्रदेश के मजदूरों के लिए अब मोबाइल शौचालय बनवाएगी। इसके अलावा प्रदेश के मुख्य शहरों में उनके रहने और रात में सोने के लिए आश्रय स्थलों का भी निर्माण कराने जा रही है। सरकार चाहती है कि गरीब मजदूरों को खुले आसमान के नीचे न सोना पड़े।

Dharmendra kumar
Published on: 19 March 2023 8:57 PM IST
मजदूरों के लिए ये बड़ा काम करेगी योगी सरकार
X

लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश के मजदूरों के लिए अब मोबाइल शौचालय बनवाएगी। इसके अलावा प्रदेश के मुख्य शहरों में उनके रहने और रात में सोने के लिए आश्रय स्थलों का भी निर्माण कराने जा रही है। सरकार चाहती है कि गरीब मजदूरों को खुले आसमान के नीचे न सोना पड़े।

प्रदेश का श्रम विभाग इस दिशा में योजना को अंतिम रूप देने जा रहा हैं। इसके अलावा सरकार श्रमिक दुर्घटना का शिकार न हो इसलिए श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण दिए जाने की भी योजना है।

यह भी पढ़ें…मचा हाहाकार! बाजार को लगा अब तक का बड़ा झटका, 770 अंक लुढ़का सेंसेक्स

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बातचीत के दौरान कहा कि श्रमिकों की पुत्र एवं पुत्रियों के विवाह के लिए अगले महीने से हर जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। इस प्रकार का पहला विवाह कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित कराया जाएगा। इन कार्यक्रमों में कम से कम 500 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित करें।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 से आवर्त भवनों एवं अन्य निर्माण स्थलों का जीआईएस सर्वे कर लागत का एक प्रतिशत लेबर सेस वसूली में लापरवाही बरतने व गड़बड़ी करने वाली कम्पनियों के खिलाफ नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें…:मंहगाई से मिलेगा छुटकारा: जल्द मोदी सरकार करेगी इसमें सुधार

उन्होंने कहा कि शीघ्र कार्यवाही के लिए उप श्रमायुक्त द्वारा इन कम्पनियों की जांच कर 2009 से इनके द्वारा की गयी उपकर वसूली की रिपोर्ट भेजी जाय। साथ ही इनको भुगतान किये गये पैसे की वसूली के लिए भी नोटिस जारी की जाय। उनका एग्रीमेंट समाप्त कर ब्लैक लिस्टेड किया जाय। मजदूरों का पैसा किसी को भी नहीं लूटने दिया जायेगा। श्रम उपकर का पैसा श्रमिकों के कल्याण में खर्च किया जायेगा।

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंजीकृत निर्माण श्रमिक को पहचान कार्ड दिया जाय। इसी प्रकार दसवीं व बारहवीं कक्षा पास श्रमिक की पुत्रियों के लिए संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत साइकिल देने का प्राविधान हो, इसके लिए प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जाय। साथ ही श्रमिकों की पुत्रियों के लिए 12 जिलों में संचालित बालिका आवासीय विद्यालयों की स्थिति जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाय, जिससे इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए व्यवस्था की जा सके।

यह भी पढ़ें…भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का धारना प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

श्रम मंत्री ने कहा कि श्रमिकों तथा इनके आश्रितों का कौशल विकास कराने पर भी ध्यान दिया जाय। कौशल विकास विभाग को इस मद में दिये गये 12.44 करोड़ रूपये का उपयोग किया गया कि नहीं इस सम्बंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र भी संबंधित विभाग से प्राप्त किया जाए।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story