जनता को मिलेगी राहत, यूपी में लॉकडाउन पर सीएम योगी ने उठाया ये बड़ा कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे देश मे लॉक डाउन की घोषणा के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए जरूरी सामान के वितरण की व्यवस्था की है।

Aditya Mishra
Published on: 25 March 2020 5:13 AM
जनता को मिलेगी राहत, यूपी में लॉकडाउन पर सीएम योगी ने उठाया ये बड़ा कदम
X

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे देश मे लॉक डाउन की घोषणा के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए जरूरी सामान के वितरण की व्यवस्था की है।

इसके तहत मंडी परिषद एवं मंडी समितियों द्वारा अन्य राज्यों एवं भारत सरकार के समन्यव से ऐसी आवश्यक खाद्य सामग्री जिसकी आपूर्ति अन्य राज्यों से होती है, उसकी आवक पर निगरानी रखी जाएगी।उत्पादन एवं विपणन एसोसिएशन के माध्यम से जिलों मे आवश्यक खाद्य सामग्री सप्लाई चेन में इनका उपयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...लॉक डाउन को दिखाया ठेंगा तो पुलिस ने बनाया ‘मुर्गा’, आगे और सख्ती का दिया संदेश

होम डिलेवरी करने वाले होटल, रेस्टोरेंट और डिब्बा फूड को बढ़ावा दिया जाएगा, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इन जगहों पर आम लोग एकत्र न होने पाए।

प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वह पुलिस आयुक्त/एसएसपी/एसपी से समन्यव करते हुए ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को डोर-स्टेप व्यवस्था की समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं और व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से कराए जाने में सहयोग हेतु लोगों को प्रेरित कराएं।

लखनऊ में लॉक डाउन का दिखा असर, देखें तस्वीरें

सभी जिलों में स्थापित होने वाले कंट्रोल रूम में आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए मंडी, दुग्ध, कृषि, उद्यान, पशुपालन, खाद्य आपूर्ति के अधिकारियों की स्थानीय स्तर पर कुशल समन्वय एवं प्रबंधन के लिए ड्यूटी लगाई जाए।

इस बाबत बने कंट्रोल रूम का नम्बर नागरिकों में प्रसारित किया जाए ताकि जिला प्रशासन को भी उक्त व्यवस्था में बेहतर प्रबंध के लिए जनता से फीडबैक प्राप्त हो सके।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार ने लिए कई अहम फैसले, लॉक डाउन में जारी रहेगी फूड की होम डिलेवरी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!