×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राम मंदिर निर्माण महंतों के संघर्षों का परिणाम है: योगी आदित्यनाथ

गोरखनाथ मंदिर में महंत दिग्विजयनाथ और अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ के पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर आयोजित रामकथा ज्ञानयज्ञ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा

Newstrack
Published on: 6 Sept 2020 2:26 PM IST
राम मंदिर निर्माण महंतों के संघर्षों का परिणाम है: योगी आदित्यनाथ
X
सीएम ने राम मंदिर पर कही बड़ी बात, बताया-ब्रह्मलीन महंतों के संघर्षों का परिणाम (file photo)

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर में महंत दिग्विजयनाथ और अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ के पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर आयोजित रामकथा ज्ञानयज्ञ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर निर्माण भारत के स्वाभिमान, सम्मान और गौरव को दुनिया के सामने रखने का अवसर दे रहा है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद जब आज राम मंदिर बनने जा रहा है तो यह ब्रह्मलीन महंतों के संघर्षों का परिणाम है। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज के प्रयास को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने किस तरह से आगे बढ़ाया, ये कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए हम आज यहां तक पहुंचे हैं, ये उनके प्रयासों का फल है।

ये भी पढ़ें:इमरान-हिजबुल आतंकी: खुल गई सरकार की पोल, ये रहा पाकिस्तान का गंदा चेहरा

रामकथा ज्ञानयज्ञ के समापन अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा

रामकथा ज्ञानयज्ञ के समापन अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री ने उन पर तथा उनकी सरकार पर लग रहे जातिवाद के आरोपों का भी जवाब देते हुए कहा कि दोनों ब्रह्मलीन महंतों ने जातिवाद, क्षेत्रवाद, जातीयता और किसी भी भेदभाव को छोड़कर सबके लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि दोनों ब्रह्मलीन महंतों के श्रद्धांजलि के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और यह उनके लिए कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर भी है। इस अवसर पर हमें अपने मूल्यांकन करने की भी आवश्यकता है।

ram-temple ram-temple (social media)

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और गोरक्षपीठ को लेकर कहा ये

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और गोरक्षपीठ की ओर से कोविड-19 के नियमों के पालन करते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया और इन दोनों महापुरुषों के 125वीं और शताब्दी जयंती वर्ष कार्यक्रम मनाया गया। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत आदित्यनाथ के श्रद्धांजलि के अवसर पर शिक्षा परिषद के आर्चायों को सीखना चाहिए कि महंत दिग्विजयनाथ के प्रयासों को उनके शिष्य महंत अवैधनाथ ने किस तरह आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें:ईरानी रक्षामंत्री से राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों के कार्यों में शिक्षा परिषद के आर्चायों को देखना चाहिए कि एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा तथा नित नए विकास के लिए कार्य कैसे किया जाता है और लोकमंगल के पथ पर कैसे आगे बढ़ा जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी गोरक्षपीठ और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने शिक्षा को लगातार आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि दोनों ब्रह्मलीन महंत ने गोरक्षपीठ और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के बारे में जो विचार किया था उसे पूरा करने के लिए अपनी कमियों का मूल्यांकन किया और सफलता के पथ पर आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रत्येक दिन हमें कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता है।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



\
Newstrack

Newstrack

Next Story