×

जेवर एयरपोर्टः यहां बनेगी ऐसी सिटी बदल जाएगी सूरत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के नजदीक के क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी की स्थापना करने की दिशा में काम करने को कहा है।

Roshni Khan
Published on: 12 Jun 2020 1:22 PM IST
जेवर एयरपोर्टः यहां बनेगी ऐसी सिटी बदल जाएगी सूरत
X
yogi

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के नजदीक के क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी की स्थापना करने की दिशा में काम करने को कहा है। उन्होंने लैण्ड एक्वीजिशन पॉलिसी और फ्रीहोल्ड पॉलिसी पर भी ध्यान देने के साथ ही उद्योगों की स्थापना के सम्बन्ध में उद्योग बन्धु से लगातार संवाद बनाए रखने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें:सेनेटाइजर का प्रयोग गलत: काजी ने दिया फतवा, ना हो इस्तेमाल

मुख्यमंत्री को प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी-2020 के सम्बन्ध में कहा कि प्रस्तावित पॉलिसी में पूर्वांचल, मध्यांचल, बुन्देलखण्ड जैसे क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। इसके अलावा, प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा कई अन्य एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित हैं। इन एक्सप्रेस-वेज़ के दोनों ओर इकाइयां स्थापित करने की दिशा में प्रोफेशनल ढंग से कार्य किया जाए। उन्होंने मेगा प्रोजेक्ट्स से जुड़ी एन्सीलरी यूनिट्स की स्थापना पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी-2020 का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अंचलों जैसे पूर्वांचल, मध्यांचल, बुन्देलखण्ड इत्यादि में रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से इस पॉलिसी में व्यापक प्राविधान किए जाने चाहिए। इन क्षेत्रों में लगने वाली इकाइयों को अतिरिक्त प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।

हमें अपने वित्तीय संसाधन बढ़ाने होंगे-सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हमें अपने वित्तीय संसाधन बढ़ाने होंगे। प्रस्तावित पॉलिसी में आज के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार संशोधन किए जाएं, ताकि निवेशकों को यह संदेश मिले कि आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विभाग प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह पॉलिसी निवेश को आकर्षित करने वाली और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करने वाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ही रोजगार के अवसर मिलने पर यहां के श्रमिक दूसरे राज्यों में काम ढूंढने नहीं जाएंगे। इससे लेबर माइग्रेशन की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। प्रदेश के सभी अंचलों को ध्यान में रखकर इसे बनाया जाए।

ये भी पढ़ें:SC का बड़ा आदेश: आपस में बातचीत कर निकाले हल, कंपनियों को दी बड़ी राहत

मुख्यमंत्री ने इस पॉलिसी को फाइनल करने से पहले अन्य प्रदेशों की ऐसी पॉलिसीज का अध्ययन करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पाॅलिसी सबसे आकर्षक होनी चाहिए।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story