×

Sonbhadra News: विकास के पायदान पर सोनभद्र ने मारी तेजी से उछाल, पांच सालों में तीसरे स्थान पर लगाई छलांग

Sonbhadra News: पांच साल पूर्व वर्ष 2018 में जहां सोनभद्र का पिछड़े जनपदों में 112वां स्थान था। वहीं 2023 में सोनभद्र 112वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। कलेक्ट्रेट में योगी के दूसरे कार्यकाल की सरकार से एक वर्ष पूरे होने के दौरान जहां इसको लेकर उपलब्धियां गिनाई गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 March 2023 2:23 AM IST
Sonbhadra News: विकास के पायदान पर सोनभद्र ने मारी तेजी से उछाल, पांच सालों में तीसरे स्थान पर लगाई छलांग
X

Sonbhadra News: देश के 116 पिछड़े जनपदों में शामिल सोनभद्र ने विकास के पायदान में तेजी से उछाल मारी है। पांच साल पूर्व वर्ष 2018 में जहां सोनभद्र का पिछड़े जनपदों में 112वां स्थान था। वहीं 2023 में सोनभद्र 112वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। कलेक्ट्रेट में योगी के दूसरे कार्यकाल की सरकार से एक वर्ष पूरे होने के दौरान जहां इसको लेकर उपलब्धियां गिनाई गई। वहीं सोनभद्र में तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे केंद्रीय नेचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी ने भी इस पर प्रसन्नता जताई। कहा कि उन्होंने वर्ष 2018 में पहली बार सोनभद्र को गोंद लिया था। उसके बाद से लगातार विकास कार्य कराए गए। उन्होंने भी अपने स्तर से विकास में तेजी लाने का का प्रयास किया, जिसका परिणाम है कि कभी 112वें पायदान पर रहा सोनभद्र अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

उधर, इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद सुशासन, विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। अध्यक्षता कर रहे सदर विधायक भूपेश चौबे, सांसद राज्य सभा रामशकल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक दुद्धी राम दुलार गोंड़, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य ने पुस्तिका विमोचन में प्रतिभाग किया।

यूपी का ग्रोथ इंजन है सोनभद्र जनपद: भूपेश

सदर विधायक भूपेश चौबे का कहना था कि सुशासन विकास और रोजगार वाली डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से विकास हो रहा है। कहा कि जैसे देश का ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश है, वैसे ही उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन जनपद सोनभद्र है। सोनभद्र देश के अति पिछड़े 112 जनपदों की श्रेणी में विकास के मामले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी योगी आदित्यनाथ को देखते हुए कहा कि हमारा देश व प्रदेश के विकास में सोनभद्र अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सीडीओ सौरभ गंगवार, डीडीओ शेषनाथ चौहान, सीएमओ डाॅ. आरजी यादव सहित अन्य मौजूद रहे।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story