×

कोरोना से जंग: योगी सरकार का बड़ा फैसला, CM ने अधिकारियों को दिया ये आदेश

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जनपदों में स्टैटिक बूथ बनाये जा रहे है जिनमें एन्टीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 2529 नये मामले आये है।

Newstrack
Published on: 23 July 2020 6:50 PM IST
कोरोना से जंग: योगी सरकार का बड़ा फैसला, CM ने अधिकारियों को दिया ये आदेश
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 54,897 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक सर्वाधिक है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 16 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16,54,651 सैम्पल की जांच की गयी है।

तो क्या अभी अमिताभ को नहीं मिलेगी छुट्टी, बिग बी ने इस खबर को बताया फर्जी

प्रदेश में 21,003 कोरोना के मामले एक्टिव

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जनपदों में स्टैटिक बूथ बनाये जा रहे है जिनमें एन्टीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 2529 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 21,003 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 33,803 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3001 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2760 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 241 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 55 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क विभिन्न विभागों में, निजी प्रतिष्ठानों में, उद्योगों में स्थापित कर दिये गये है। विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों, उद्योगों में जहां पर 20 से अधिक कामगार काम कर रहे है वहां पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा रहे है।

पीएम मोदी को लिखे पत्र मामले में सीएम गहलोत ने दी सफाई, कही ये बड़ी बात

कोविड अस्पतालों में कुल 1.51 लाख से अधिक बेड उपलब्ध

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,81,767 सर्विलांस टीम द्वारा 1,31,27,412 घरों के 6,68,31,174 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 3,67,740 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एल-1, एल-2, एल-3 स्तर के कोविड अस्पतालों में कुल 1.51 लाख से अधिक बेड उपलब्ध है।

प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की जांच के लिए विभिन्न स्तर पर लोगों को सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें होम आइसोलेशन, होटलों में, सेमी पेड डबल आॅक्यूपेंसी की सुविधा अनुमन्य है इसी प्रकार सभी एल-1, एल-2, एल-3 स्तर के अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज कराया जा सकता है। कोविड-19 रोगियों को कुछ शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों को भी अपने अस्पताल के वार्ड को या पूरे अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में प्रयोग करने की अनुमति दी गयी है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ

खतरों का खिलाड़ी 10: सामने आया विनर का नाम, एकता कपूर ने खोला राज

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story