TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

22 फरवरी को बजट पेश करेगी योगी सरकार, 18 फरवरी से शुरू होगा सत्र

इस महीने शुरू होने वाले यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 18 फरवरी से की जाएगी। पहले दिन राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का अभिभाषण होगा जिसमें विधानपरिषद और विधानसभा के सदस्य एक साथ सदन में उपस्थिति होगें। 22 फरवरी को योगी सरकार अपना अंतिम आम बजट पेश करेगी।

Ashiki
Published on: 9 Feb 2021 10:41 PM IST
22 फरवरी को बजट पेश करेगी योगी सरकार, 18 फरवरी से शुरू होगा सत्र
X
UP विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 10 मार्च तक

लखनऊ: इस महीने शुरू होने वाले यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 18 फरवरी से की जाएगी। पहले दिन राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का अभिभाषण होगा जिसमें विधानपरिषद और विधानसभा के सदस्य एक साथ सदन में उपस्थिति होगें। 22 फरवरी को योगी सरकार अपना अंतिम आम बजट पेश करेगी।

विधानसभा का यह सत्र 10 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान कई विधेयक भी पारित कराए जाएगें। कार्यक्रम के अनुसार पूरे सत्र में कुल 14 दिन सदन की बैठक आहूत की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें: 15 रुपये की नकली दवा को 800 में बेचते थे, ड्रग विभाग ने किया गिरोह का फर्दाफाश

वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट होगा पास

विधानमंडल पहला सत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पास कराया जाएगा। कई अध्यादेश को विधेयक के रूप में पास कराया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को विधानसभा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष अभिभाषण होगा। अगले दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 20 व 21 को शनिवार व रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी। 22 फरवरी को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना सदन में बजट पेश करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 23 तक होने के बाद फिर 24 फरवरी से बजट पर चर्चा शुरू होगी।

सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा तथा विधिमान्य अध्यादेश- 2020, उत्तर प्रदेश चलचित्र विनियमन संशोधन अध्यादेश-2020, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश- 2020, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता संशोधन अध्यादेश- 2020, उत्तर प्रदेश गन्ना पूर्ति तथा खरीद विनियमन द्वितीय संशोधन अध्यादेश-2020, राज्य आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश संशोधन अध्यादेश- 2021 एवं उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किराएदारी विनियमन अध्यादेश- 2021 रखे जाएगें।

ये भी पढ़ें: पश्चिम UP पर कांग्रेस का दांव, प्रियंका की अगुवाई में जय जवान-जय किसान अभियान

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 फरवरी को हजरत अली के जन्मदिवस पर अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी। 27 व 28 को शनिवार व रविवार के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद 1, 2 व 3 मार्च को बजट पर चर्चा होगी। अगले दिन 4, 5 व 8 व 9 मार्च को बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा व पारण होगा। अगले दिन बुधवार 10 मार्च को बजट व विनियोग विधेयक पास होगा।

श्रीधर अग्निहोत्री



\
Ashiki

Ashiki

Next Story