×

योगी सरकार का चौथा सालः अपराधियों पर कहर बनकर टूटा, लगा दी लगाम

चार सालों में मुठभेड़ के दौरान 135 अपराधियों को पुलिस ने ढेर किया है। इन अपराधियों में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण जैसी तमाम वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी शामिल थे।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 18 March 2021 8:08 PM IST
योगी सरकार का चौथा सालः अपराधियों पर कहर बनकर टूटा, लगा दी लगाम
X
बिजली बिल का भुगतान होगा आसान, सीएम योगी ने 27 उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

लखनऊ। चार साल पुरानी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टालरेंस पर नीति पर चलते हुए पांचवे वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। सरकार गठन के बाद से ही लगातार यह सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर काम करती रही है। पर योगी सरकार का चौथा साल अपराधियों के खिलाफ उनके जीरो टालरेंस नीति का सबसे बड़ा उदाहरण बन गया हे। इस साल विकास दुबे जैसे गैंग का सफाया हुआ तो वहीं अपराधियों के अवैध निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मुख्तार अंसारी विजय मिश्र और अतीक अहमद के बडे बडे भवन गिराने का काम किया गया।

25 बड़े माफिया को चिह्नित

न सिर्फ मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद ही नहीं, बल्कि प्रदेश के ऐसे 25 बड़े माफिया को चिह्नित किया, जिनके नाम से लोगों में दहशत थी। पुलिस ने उनके गैंग के अन्य अपराधियों और सहयोगियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने उनके गैंग के अन्य अपराधियों और सहयोगियों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू की। योगी सरकार के चार साल में अपराधियों की काली कमाई पर बुल्डोजर भी चला।

यह पढ़ें....बलिया में बच्ची से रेपः नाबालिग ने पहले मोबाइल पर देखी ब्लू फिल्म, फिर की वारदात

अपराधियों का आंकड़ा

योगी सरकार ने हाल ही में चार सालों में मारे गए अपराधियों का आंकड़ा जारी किया है। आंकड़ों के मुताबिक इन चार सालों में मुठभेड़ के दौरान 135 अपराधियों को पुलिस ने ढेर किया है। इन अपराधियों में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण जैसी तमाम वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी शामिल थे।

5 लाख का इनाम

इस दौरान अपराधियों पर 5 हजार से लेकर 5 लाख तक इनाम रखा गया लेकिन मारे गए सभी अपराधियों में 5 लाख का इनाम सिर्फ एक ही अपराधी पर रखा गया और वो कानपुर में पुलिस वालों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे था। मारे गए 135 अपराधियों में सिर्फ 24 ऐसे अपराधी थे जिन पर इनाम नहीं था।

cm yogi action

51 अपराधी मुस्लिम समुदाय से

मारे गए 135 अपराधियों में 51 अपराधी मुस्लिम समुदाय के हैं। यह मामला अब राजनैतिक भी बन चुका है। हाल ही में मुस्लिम परस्त राजनीति करने वाले असद्दुीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में जानबूझकर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए लोगों में 37 प्रतिशत मरने वाले मुस्लिम समुदाय के हैं।

यह पढ़ें....पोषण पखवाड़े का आगाज: डैशबोर्ड रैंकिंग में औरैया पहले स्थान पर

अपराधियों को शिकंजे में कसना

साल 2017 में जब सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने शपथ ली तो सबसे पहले इनामिया अपराधियों को शिकंजे में कसना शुरू किया। यूपी पुलिस ने 27 सितंबर 2017 को पहला एनकाउंटर 50 हजार के इनामी बदमाश मंसूर पहलवान का किया। इसके बाद लगातार बड़े अपराधियों पर इनाम रखा गया और उन्हें पकड़ने के लिए एसटीएफ समेत कई टीमें लगा दी गईं।

रिपोर्ट श्रीधर अग्निहोत्री

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story