TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब इस नाम से जाना जाएगा चंदौली जिला, नाम बदलने की तैयारी

अब वाराणसी के पास स्थित चंदौली जिले का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल नगर कर दिया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से रिपोर्ट भी मांगी गई थी, जिसे जिला प्रशासन भेज चुका है।

Shreya
Published on: 23 Aug 2023 1:57 PM IST
अब इस नाम से जाना जाएगा चंदौली जिला, नाम बदलने की तैयारी
X

उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखने के बाद अब योगी सरकार एक और यूपी जिले का नाम बदलने की तैयारी में है। दरअसल, अब वाराणसी के पास स्थित चंदौली जिले का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल नगर कर दिया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से रिपोर्ट भी मांगी गई थी, जिसे जिला प्रशासन भेज चुका है। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के दौरान इसकी घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि साल 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने वाराणसी से अलग चंदौली जिला बनाया था। इससे पहले चंदौली वाराणसी जिले का ही हिस्सा था। बीते दिनों शासन ने जिला प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी कि चंदौली का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल नगर रखने में कोई दिक्कत तो नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: ओडिशा के इस रेस्टोरेंट में रोबोट परोस रहे खाना,आप नहीं चाहेंगे यहां आना

जिला स्तर की ओर से भेजी जा चुकी है रिपोर्ट-

इस मामले में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि बीते दिनों जिले का नाम बदलने के लिए शासन से रिपोर्ट मांगी गई थी। इस मामले में जिला स्तर की ओर से शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से नाम बदलने की घोषणा की जाएगी। शासन की तरफ से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसका पालन किया जाएगा।

बता दें कि पिछले साल जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल जंक्शन किया जा चुका है। अब पूरे जिले का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल नगर किया जाएगा। जिसकी घोषणा सीएम योगी अपने दौरे के दौरान कर सकते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता भी थे। 11 फ़रवरी 1968 को उनका शव मुगलसराय रेलवे स्टेशन के यार्ड में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: आज बंद दरवाजों के पीछे होगी जजों की बैठक



\
Shreya

Shreya

Next Story