×

योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इस पर मिलेगी 75 फीसदी सब्सिडी

योगी सरकार किसानो के खेत में मृदा में सूक्ष्म तत्वों की कमी को दूर करने एवं भूमि सुधार के लिए जिप्सम वितरण की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। किसानो को कृषि विभाग से जिप्सम खाद पर 75 फीसदी अनुदान पर वितरण कराया जायेगा।

Dharmendra kumar
Published on: 13 Aug 2019 10:39 PM IST
योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इस पर मिलेगी 75 फीसदी सब्सिडी
X

लखनऊ : योगी सरकार किसानो के खेत में मृदा में सूक्ष्म तत्वों की कमी को दूर करने एवं भूमि सुधार के लिए जिप्सम वितरण की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। किसानो को कृषि विभाग से जिप्सम खाद पर 75 फीसदी अनुदान पर वितरण कराया जायेगा।

प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि जिप्सम के प्रयोग से मृदा के भौतिक रासायनिक एवं जैविक गुणों में सुधार होता है जिससे फसलों के उत्पादन उत्पाकता एवं गुणवत्ता में वृद्धि होती है। जिप्सम में सल्फर एवं कैल्शियम तथा अन्य सूक्ष्म तत्व भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में सहायक होते है।

यह भी पढ़ें…कश्मीर से पाबंदिया हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, कहा- संवेदनशील मामला

इसके लिए भारत सरकार की संचालित योजनाओं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम), एनएफएसएम आयल सीड्स, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हरित क्रांति के विस्तार की योजना जी आर आई के अंतर्गत 75 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम वितरण का कार्य कराया जाएगा। इसमें भारत सरकार की योजनाओं से 50 प्रतिशत अनुदान केंद्र अंश के रूप में तथा 25 प्रतिशत अनुदान राज्य सेक्टर की मृदा में सूक्ष्म तत्वों की कमी को दूर करने एवं भूमि सुधार जिप्सम वितरण की योजना से वहन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वितरित किए गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिखाई गई स्थिति की किस भूमि में किस-किस तत्व की कमी है, उसके अनुसार ही जिप्सम किसानों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…15 अगस्त को कश्मीर में अमित शाह कर सकते हैं ये बड़ा काम

प्रमुख सचिव कृषि ने कहा कि योजना के अंतर्गत समस्त श्रेणी के पंजीकृत किसान अनुदान का लाभ पाने के लिए हकदार होंगे। उन्होंने बताया कि लघु एवं सीमांत कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं किसी एक कृषक को 2 हेक्टेयर की सीमा तक ही जिप्सम उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिप्सम पर अनुदान का भुगतान पंजीकृत लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में किया जाएगा।

प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि जिप्सम के प्रयोग से विशेष तौर पर दलहनी एवं तिलहनी फसलों के उत्पादन में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए योजना को अस्थाई रूप से आगामी वर्षों में कृषि विभाग में चलाया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि योजना प्रदेश के समस्त 75 जनपद में लागू होगी।

यह भी पढ़ें…कश्मीर पर सतर्क सरकार: अब इस सेवा को किया गया तत्काल बंद

इस योजना का उद्देश्य झाड़ी एवं ऊसर भूमि को पुनः खेती योग्य बनाने एवं उर्वरा शक्ति को बढ़ाना भूमि के पीएच मान को संतुलित करते हुए मिट्टी की संरचना में सुधार करना है। इससे पौधों में कैल्शियम एवं सल्फर की कमी को दूर करने में सहायता मिलेगी और जिप्सम के उपयोग से फसल के उत्पादन में वृद्धि होगी।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story