TRENDING TAGS :
योगी सरकार का 14 लाख कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, मिलेगा बोनस
9 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि अब सरकारी कर्मचारियों को 5 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने भी योगी सरकार से बोनस व डीए की मांग को तेज कर दिया।
लखनऊ: प्रदेश के 14 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिवाली से पहले सौगात दी है। इसके तहत अब कर्मचारियों को 25 प्रतिशत का भुगतान नगद दिया जाएगा, जबकि 75 प्रतिशत जीपीएफ में जमा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘पुलवामा’ दोहराने की फिराक में पाकिस्तान! दे रहा कुख्यात आतंकियों को ट्रेनिंग
इसके अलावा योगी सरकार की ओर से कर्मचारियों को 6908 रुपये बोनस दिया जाएगा। प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। वहीं, दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रस्ताव को मंजूरी दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय का 62वां दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने स्टूडेंट्स को दिए पदक व डिग्री
बता दें, 9 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि अब सरकारी कर्मचारियों को 5 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने भी योगी सरकार से बोनस व डीए की मांग को तेज कर दिया। वहीं, अब योगी सरकार इसके लिए मान गई।