×

16 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को वापस ला चुकी है योगी सरकार: सूचना निदेशक

सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बुधवार कोबताया कि विभिन्न राज्यों से प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को उत्तर प्रदेश वापस लेकरआ रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या आज एक हजार पार कर गई है।

Aditya Mishra
Published on: 20 May 2020 4:34 PM IST
16 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को वापस ला चुकी है योगी सरकार: सूचना निदेशक
X

लखनऊ: कोरोना महामारी में उत्तर प्रदेशसरकार की श्रमिकों व आमजन के प्रति संवेदनाएं पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायी बनती जारही है। योगी सरकार ने विभिन्न राज्यों से प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए अब तक 1000 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 16 लाख से अधिक प्रवासीमजदूरों को सुरक्षित व सम्मानजनक तरीके से वापस ला चुकी है।

इतना ही नहीं राज्यपरिवहन की 12 हजार बसों से भी छह लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक व कामगार घरों तकसुरक्षित पहुंचाए जा चुके हैं। प्रदेश में हर जिलाधिकारी को भी अलग सेदो-दो सौ बसें यानी कुल 15 हजार बसें दी गई हैं।

लखनऊ के प्रवासी मजदूर अपना घर छोड़कर जाने पर मजबूर, देखें तस्वीरें

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या एक हजार के पार पहुंची

सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बुधवार को बताया कि विभिन्न राज्यों से प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को उत्तर प्रदेश वापस लेकर आ रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या आज एक हजार पार कर गई है।

निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार सभी प्रवासी कामगारों औरश्रमिकों को ट्रेन से निशुल्क ला रही है। आगे भी विभिन्न राज्यों से जो भी श्रमिकलौटना चाहेंगे, उन्हें योगी सरकार सम्मानजनक ढंग से सुरक्षित और सकुशल प्रदेशवापस लाएगी।

इसलिए अभी आने वाले समय में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन कासिलसिला जारी रहेगा।गौरतलब है कि योगी सरकार कोरोना केखिलाफ लड़ाई में पूरे मनोयोग से लगी हुई है। सरकार की ओर से सभी गरीबोंको मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोरोना और तीन राज्यों में घमासानः प्रवासी मजदूरों का हितैषी कौन, मची है होड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासीकामगारों व श्रमिकों की सुरक्षित व सम्मानजनक प्रदेश वापसी के निर्देश दिए हैं। योगीसरकार प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराने का निर्देशभी दिया है।

इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को लाने वाला ट्रेनों का किराया राज्यसरकार स्वयं वहन कर रही है। इसके साथ ही योगी सरकार सभी प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगाके जरिए उनके ही गांवों में रोजगार का प्रबंध भी कर रही है।

सीएम योगी के आदेशों के बावजूद प्रवासी मजदूर कर रहे ट्रक का ‘खतरनाक सफर’



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story