TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM योगी का बड़ा एलान: गरीब बच्चों के लिए विद्या योजना, मिलेंगे इतने रुपये हर महीने

सरकार ने इसके लिए चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके तहत पहले चरण में उन 57 जिलों से ऐसे 2000 बच्चों का चयन किया गया है, जहां बालश्रम के सर्वाधिक मामले सामने आए थे। इन बच्चों के परिवारों को सरकार सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देगी। इन बच्चों को सभी श्रेणियों की छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ मिलेगा।

SK Gautam
Published on: 12 Jun 2020 3:26 PM IST
CM योगी का बड़ा एलान: गरीब बच्चों के लिए विद्या योजना, मिलेंगे इतने रुपये हर महीने
X

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसहारा और गरीब बच्चों के लिए एक योजना शुरू किया है। इस योजना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिभावक की तरह मदद के हाथ बढ़ाए हैं। बालश्रम के कारण जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और जिनकी उम्र 8 से 18 साल है इन अनाथ, बेसहारा और गरीब बच्चों की मदद के लिए "बाल श्रमिक विद्या योजना" शुरू की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को इस योजना की शुरुआत की।

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर हम लोग इस संकल्प के साथ यहां जुड़े हैं कि अगर किसी परिवार को, जो इस श्रेणी में आ रहा है और जिन बच्चों का सिलेक्शन हम यहां करने जा रहे हैं। उनके परिवारों को राशन कार्ड, 'आयुष्मान भारत' का कार्ड, 'PM आवास योजना' या 'CM आवास योजना' के अंतर्गत आवास उपलब्ध करवाने व परिवार को शासन की योजनाओं से आच्छादित करने के लिए हम एक तंत्र विकसित कर सकें, जिससे शासन की सभी सुविधाएं उन लोगों को प्राप्त हो सकें।

ये भी देखें: भारतीयों को तगड़ा झटका: ट्रंप ले सकते हैं ये बड़ा फैसला, होगा भारी नुकसान

योगी सरकार ने किया ऐलान

इस योजना के तहत बाल श्रम उन्मूलन के लिए बालश्रम से जुड़े 8 से 18 साल के बच्चों को योगी सरकार पढ़ाई में मदद करेगी। इन्हें अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला भी मिलेगा। योगी सरकार ने ऐलान किया है कि योजना के तहत बालकों को 1000 रूपए प्रतिमाह और बालिकाओं को 1200 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं 8वीं, 9वीं और 10वीं की पढाई कर रहे ऐसे बच्चों को इस मासिक प्रोत्साहन राशि के अलावा 6000 रूपए की वार्षिक प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

ऐसे बाल श्रमिक बच्चों को मिलेगी मदद

सरकार के फैसले के अनुसार ऐसे बाल श्रमिक बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं या दोनों में से कोई एक नहीं हैं या माता-पिता में कोई दिव्यांग है या भूमिहीन हैं या माता या पिता किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं, ऐसे सभी बच्चों को योगी सरकार मदद देगी।

ये भी देखें: बॉलीवुड को तगड़ा झटका: अब इस शख्सियत की मौत, सदमे में इंडस्ट्री

छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ मिलेगा

सरकार ने इसके लिए चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके तहत पहले चरण में उन 57 जिलों से ऐसे 2000 बच्चों का चयन किया गया है, जहां बालश्रम के सर्वाधिक मामले सामने आए थे। इन बच्चों के परिवारों को सरकार सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देगी। इन बच्चों को सभी श्रेणियों की छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ मिलेगा।

अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त भोजन

रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों साथ ही इन पांच श्रेणियों के बच्चों को भी अटल आवासीय विद्यालयों में शिक्षा मिलेगी। इसके लिए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में 15–15 एकड़ में अटल आवासीय विद्यालय तैयार हो रहे हैं। इन अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की मुफ्त भोजन, मुफ्त आवासीय व अत्याधुनिक शिक्षा की व्यवस्था होगी। जिनकी रूचि पढाई के अलावा स्पोर्ट्स में है, उनके लिए स्पोर्ट्स ट्रेनिंग का इंतजाम किया जाएगा। पढ़ाई और खेल में न रूचि होने पर इन बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट का इंतजाम किया जाएगा।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story