×

योगी सरकार देगी पुलिस कर्मियों को नए ढंग से प्रशिक्षित, बनेंगे और अधिक मजबूत

यूपी पुलिस को और अधिक मजबूत करने के लिए योगी सरकार पुलिस कर्मियों को नए ढंग से प्रशिक्षित करेगी। इसकी शुरूआत हो गयी है। भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रदेश के 72 जिलों में 3174 पुलिस कर्मियों को अब तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Monika
Published on: 5 Nov 2020 8:09 PM IST
योगी सरकार देगी पुलिस कर्मियों को नए ढंग से प्रशिक्षित, बनेंगे और अधिक मजबूत
X
योगी सरकार देगी पुलिस कर्मियों को नए ढंग से प्रशिक्षित , बनेंगे और अधिक मजबूत

लखनऊ: यूपी पुलिस को और अधिक मजबूत करने के लिए योगी सरकार पुलिस कर्मियों को नए ढंग से प्रशिक्षित करेगी। इसकी शुरूआत हो गयी है। भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रदेश के 72 जिलों में 3174 पुलिस कर्मियों को अब तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि कोरोना की दुस्वारियों के साथ पुलिस के सामने भी कई चुनौतियां नये रूप में सामने आई हैं। बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मियों को तलाशी तथा गश्त के आधुनिक तरीके बताये जा रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान परिवेश को देखते हुये यदि किसी आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ता है, तो उसके लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी होंगी, यह सब जानकारियां नए प्रशिक्षण का हिस्सा बनायी गयी है।

प्रशिक्षण के दौरान फील्ड में तैनात..

अपर पुलिस महानिदेशक, 112-यूपी असीम अरूण ने बताया है कि प्रशिक्षण के दौरान फील्ड में तैनात 112-यूपी के पीआरवी कर्मियों को मिशन शक्ति, कोविड, तलाशी तथा गश्त और गिरफ्तारी की तकनीकी व जरूरी बल प्रयोग जैसे नई बिन्दुओं की जानकारी दी जा रही है।असीम अरूण ने बताया कि शासन द्वारा जारी कोविड सम्बन्धी गाइड लाइन का प्रशिक्षण के दौरान पूरा ध्यान रखा जाता है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले प्रत्येक पुलिस कर्मी का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाता है। इस दैरान सोशल डिसटेंसिंग का पालन सही तरीके से हो सके इसके लिए 30-30 कर्मियों का बैच बनाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क आदि का वितरण भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें…नीतीश का बड़ा ऐलान: सुन कर हिल उठे सत्ताधारी, अंत भला तो सब भला

कोरोना संक्रमण से पुलिस कर्मी लोगों का और खुद का बचाव..

अपर पुलिस महानिदेशक, 112-यू0पी0 ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पुलिस कर्मी लोगों का और खुद का बचाव कैसे करें इसके बारे में प्रशिक्षण के दौरान उन्हंे बेहतर ढ़ंग से सिखाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस कर्मियों को जानकारी दी जा रही है। बेहतर पुलिसिंग के तहत पुलिसकर्मिंयों को प्रशिक्षण के दौरान तलाशी तथा गश्त के आधुनिक तरीके बताए जा रहे हैं। वर्तमान परिवेश को देखते हुए पीआरवी कर्मियों को यदि आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ता है तो क्या क्या सावधानियां बरतनी होगी इसे भी प्रशिक्षण का हिस्सा बनाया गया है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story