यूपी में बड़ा फेरबदल: सीएम योगी ने दिया आदेश, हुए इतने तबादले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच योगी सरकार लगातार प्रशासनिक स्तर पर बदलाव कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए।

Shivani
Published on: 3 Sep 2020 5:25 PM GMT
यूपी में बड़ा फेरबदल: सीएम योगी ने दिया आदेश, हुए इतने तबादले
X
UP: देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई अफसरों के तबादले, 7 जिलों में नए जिलाधिकारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच योगी सरकार लगातार प्रशासनिक स्तर पर बदलाव कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए। सरकार ने अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है। वहीं उन्हें जल्द से जल्द चार्ज लेने को कहा गया है।

यूपी के इस आईएएस अफसर का तबादला:

योगी सरकार ने एक आईएएस अफसर का तबादला किया है। अयोध्या के नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत आईएएस नीरज शुक्ला को अब लखनऊ का अपर आवास आयुक्त बनाया गया है। वहीं उनकी जगह आईएएस विशाल सिंह को अयोध्या वीसी और नगर आयुक्त बनाया गया। बता दें कि सीएम योगी ने आज ही अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा की थी। जिसके बाद उन्होंने अयोध्या में बड़े बदलाव किए।

CM YOGI ADITYANATH

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी की बड़ी बैठक: अयोध्या पर तैयार हुआ रोडमैप, ऐसे होगा विकास…

8 PCS अधिकारियों के तबादले

इसके अलावा यूपी में 8 पीसीएस अधिकारीयों के भी तबादले हुए। इस लिस्ट में सुनील वर्मा का नाम शामिल हैं। उन्हें सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण और CEO काशी विश्वनाथ मंदिर बनाया गया है।

2- हरिकेश चौरसिया को एडिशनल ACEO गोरखपुर प्राधिकरण बनाया गया ।

3- मदन सिंह गर्दियाल को ADM E मेरठ बनाया गया।

4- कमलेश चंद एडीएम (LA) ग़ाज़ियाबाद बनाया गया ।

5- शिव प्रताप शुक्ला OSD ग्रेटर नॉएडा बनाया गया

ये भी पढ़ेंः देश की इस सीक्रेट फोर्स ने ड्रैगन को किया हैरान, लद्दाख में छुड़ा दिए चीनी सेना के छक्के

6- विपिन कुमार को सीटी मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद ।

7- सुनील कुमार सिंह सदस्य वक़्फ़ न्यायाधिकरण बनाया ग़या ।

8- सूर्य प्रताप शुक्ला को ओएसडी ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story