×

गुरुजी! खुद को साबित करने के लिए बस 15 जून तक का ही वक्त

प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2019 के लिए आवेदन पत्र मांगे है। इन पुरुस्कार के लिए आवेदन पत्र उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून रखी गयी है।

Shivakant Shukla
Published on: 30 May 2019 8:24 PM IST
गुरुजी! खुद को साबित करने के लिए बस 15 जून तक का ही वक्त
X

लखनऊ: प्रदेश सरकार आगामी शिक्षक दिवस पर अच्छा कार्य करनेवाले शिक्षकों को सरस्वती पुरुस्कार और शिक्षक श्री पुरुस्कार से सम्मानित करेगी।

प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2019 के लिए आवेदन पत्र मांगे है। इन पुरुस्कार के लिए आवेदन पत्र उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून रखी गयी है।

ये भी पढ़ें—केंद्रीय मंत्रिमंडल में लगातार दूसरी बार शामिल किए गए नरेन्द्र सिंह तोमर

उच्च शिक्षा निदेशक श्रीमती प्रीती गौतम ने बताया कि कला, विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, वाणिज्य प्रबन्धन और साहित्य के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध कार्य और निर्देशन द्वारा ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तीन शिक्षकों, जिसमे राज्य विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालयों तथा सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के एक-एक शिक्षक, को सरस्वती पुरस्कार दिया जायेगा।

इसी तरह शिक्षा के उन्नयन और नवीन शिक्षण में उच्च स्तरीय योगदान देने वाले राज्य विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों, जिसमे राजकीय महाविद्यालयों, सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों तथा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के एक-एक शिक्षक, को शिक्षकश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें— निर्मला सीतारमण से जुडी कुछ अनकही बातें, जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story