TRENDING TAGS :
युवाओं और महिलाओं पर फोकस है योगी सरकार का बजट
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वर्ष 2020-21 के लिए पांच लाख करोड के बजट में युवाओं के विकास के साथ ही सामाजिक सुरक्षा को खासी तरजीह दी गयी है। पांच लाख बारह हजार आठ सौ साठ करोड बहत्तर लाख रूपए के बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है।
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ: प्रदेश की तीन साल पुरानी योगी सरकार ने आज अपने बजट में पूरी तरह से युवाओं को फोकस करते हुए उन्हे कई सुविधाएं दिए जाने की व्यवस्था की है। इसमें युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष पहल की गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था। 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास व 2019-20 महिला सशक्तीकरण करने वाला था।
प्रदेश के प्रत्येक जिले में युवा हब स्थापित किया जाएगा
प्रदेश के लाखों की संख्या में प्रशिक्षित युवाओं को युवा उद्यमिता विकास अभियान (युवा) योजना के द्वारा रोजगार से स्वावलम्बन की ओर बढ़ाने के लिए अभिनव पहल की गई है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में युवा हब स्थापित किया जाएगा, जो इच्छुक युवाओं को परियोजना, परिकल्पना से लेकर एक वर्ष तक परियोजनाओं को वित्तीय मदद के साथ संचालन में सहायता प्रदान करेगा। लगभग 1 हजार 200 करोड़ रुपये की धनराशि, जो युवाओं के लिए विभिन्न स्वतः रोजगार योजनाओं में राज्य को उपलब्ध है।
ये भी देखें: परमहंसी साधना एवं सिद्धि के अलौकिक संत
इस युवा हब के माध्यम से ये योजनायें समेकित रूप से क्रियान्वित की जायेंगी। यह योजना एक लाख से अधिक युवाओं को स्वावलम्बन की ओर ले जाएगी। प्रत्येक जिले में युवा हब की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत दो लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वर्ष 2020-21 के लिए पांच लाख करोड के बजट में युवाओं के विकास के साथ ही सामाजिक सुरक्षा को खासी तरजीह दी गयी है। पांच लाख बारह हजार आठ सौ साठ करोड बहत्तर लाख रूपए के बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। साथ ही नयी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 10,967,87 करोड का प्राविधान किया गया है। इस बार के बजट में सरकार के ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में युवाओं पर खास ध्यान केन्द्रित किया है। 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है।
युवाओं को स्वरोजगार तथा रोजगार से जोड़ने के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाएं
बजट में प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार तथा रोजगार से जोड़ने के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाएं मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना और युवा उद्यमिता विकास अभियान (युवा) प्रारम्भ किये जाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था जबकि हर जिले में युवा हब की स्थापना के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। इसके क्रियान्वयन के फलस्वरूप प्रदेश के युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक प्रशिक्षण भत्ता प्रदान किया जायेगा।
ये भी देखें: ओवलोडिंग मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई, ARTO समेत 4 गिरफ्तार, मचा हड़कंप
युवाओं को मिलने वाले कुल भत्ते में से 1500 रुपये प्रतिमाह की धनराशि केन्द्र सरकार तथा 1000 रुपये प्रतिमाह की धनराशि राज्य सरकार और शेष धनराशि सम्बन्धित उद्योग द्वारा वहन की जायेगी। मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के संचालन से प्रदेश के उद्योगों को कुशल कारीगर तथा युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त होगा। प्रस्तुत बजट मे युवा उद्यमिता विकास अभियान (युवा) योजना में 1200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।