TRENDING TAGS :
तेजी पकड़ रही है युवा चेतना की गाँव-घर बचाओ यात्रा, मिल रहा समर्थन
पूरे पूर्वांचल के गाँवों में जाकर बताएंगे योगी सरकार का कच्चा चिट्ठा। भाजपा सरकार का विकास से नहीं है कोई लेना देना। जनता का सहयोग मिला तो करेंगे परिवर्तन।
बलिया मालदेपुर गाँव पहुँचा युवा चेतना का गाँव-घर बचाओ यात्रा। युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने मालदेपुर गाँव में घर-घर जाकर लोगों से भेंट कर उज्ज्वला योजना की जन्मभूमि हैबतपुर सहित एक दर्जन गाँव एवं शहर को बचाने हेतु युवा चेतना के प्रयासों के लिए समर्थन माँगा।
राष्ट्रीय संयोजक ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उज्ज्वला की जन्मभूमि को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
रोहित सिंह ने कहा की भाजपा सरकार में विकास से कोई वास्ता नहीं है।श्री सिंह ने कहा की जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है।
श्री सिंह ने कहा की योगी सरकार को अविलंब बांध निर्माण हेतु कार्य शुरू करवाना चाहिए नहीं तो जनता का बहुत नुकसान होगा।
इसे भी पढ़ें - गाँव-घर बचाओ यात्राः बाँध निर्माण को मांगा समर्थन, युवा चेतना का जनसम्पर्क
रोहित सिंह ने कहा की युवा चेतना निरंतरता से गाँव-घर बचाने की लड़ाई लड़ रही है।
उन्होंने कहा की जनता का सहयोग मिलेगा तो हम परिवर्तन करेंगे।
श्री सिंह ने कहा की हम वोट नहीं विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं।
रोहित ने कहा की पूरे पूर्वांचल के गाँवों में जाकर योगी सरकार का कच्चा चिट्ठा जनता को बताएँगे।
इस अवसर पर अजय राय मुन्ना,जयचंद राय,विनोद पासवान,बैजू राय,डा. सुनील राय,अवधेश राम आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें - गंगा लील रही दर्जनों गांव, बचाने के लिए कमिश्नर से युवा चेतना की गुहार