×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सैकड़ों जवान डैम में: ग्लेशियर लाया भारी तबाही, तेजी से जारी है रेसक्यू ऑपरेशन

ग्लेशियर के फटने से मची तबाही के चलते ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर बहुत भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हुआ है। ऐसे में तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था, जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं। वहीं ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है।

Vidushi Mishra
Published on: 7 Feb 2021 4:56 PM IST
सैकड़ों जवान डैम में: ग्लेशियर लाया भारी तबाही, तेजी से जारी है रेसक्यू ऑपरेशन
X
ग्लेशियर के फटने से मची तबाही के चलते ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर बहुत भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हुआ है। ऐसे में तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था, जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं। वहीं ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है।

देहरादून। रविवार सुबह उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से भीषण तबाही मची हुई है। ऐसे में अलकनंदा और धौली गंगा नदी उफान पर है। अब लगातार बन रहे बाढ़ के हालातों को देखते हुए नदियों के आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है। लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, इस आपदा में कम से कम 150 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें...उत्तराखंड हादसे की भविष्यवाणीः प्रलय आना था तय, आज मौत बनकर टूटे ग्लेशियर

20-25 लोग फंसे

बता दें, ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर बहुत भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हुआ है। ऐसे में तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था, जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं। वहीं ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है। इस बारे में डीजी ITBP सुरजीत सिंह देसवाल ने जानकारी दी है।

dam फोटो-सोशल मीडिया

ऐेसे में बता जा रहा है कि वाडिया इंस्टीट्यूट के तीन ग्लेशियर वैज्ञानिकों की टीम सोमवार सुबह तपोवन, जोशीमठ के लिए रवाना होगी। जहां पर चमोली के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटा है, वहां पर वाडिया की रिसर्च साइट भी है।

ये भी पढ़ें...महातबाही फिर से! उत्तराखंड के ग्लेशियरों में 1266 झीलें, भयानक प्रलय का खतरा

250 आईटीबीपी जवान बचाव कार्य में लगे

chamboli फोटो-सोशल मीडिया

अब ऐसा बताया जा रहा है कि निर्माणस्थल पर करीब 100 वर्कर थे। वहीं इनमें से 9-10 के शव नदी से मिले हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। हालाकिं यहां 250 आईटीबीपी जवान बचाव कार्य में लगे हैं। भारतीय सेना की टीम भी जल्द ही पहुंच रही है। इस बारे में आईटीबीपी डीजी एसएस देसवाल ने जानकारी दी है।

वहीं बता दें, पीएम मोदी भी पल-पल की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। इसके अलावा मौके पर रेसक्यू टीम भी पहुंच चुकी हैं। प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए सीएम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। जिससे लोगों की परेशानी को दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें...उत्तराखंडः चमोली में टूटा ग्लेशियर, भारी तबाही, प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story