×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM की तबियत बिगड़ी: अस्पताल में एडमिट, कोरोना के बाद रिपोर्ट में आई ये बीमारी

उत्तराखंड के मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबियत रविवार देर शाम खराब होने के चलते उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Shivani
Published on: 27 Dec 2020 10:47 PM IST
CM की तबियत बिगड़ी: अस्पताल में एडमिट, कोरोना के बाद रिपोर्ट में आई ये बीमारी
X

देहरादून: कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। राजनीति पर लगातार ग्रहण लगा रहे कोरोना की चपेट में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आ चुके हैं। रावत की कोरोना रिपोर्ट 18 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह घर पर ही सेल्फ आइसोलेट हो गए थे लेकिन रविवार को अचानक उनकी तबियत खराब होने के बाद आनन फानन में उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती

दरअसल, उत्तराखंड के मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबियत रविवार देर शाम खराब होने के चलते उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की मन की बात का वाम दलों ने किया विरोध, थाली पीटकर जताया रोष

सीएम रावत के फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन

जानकारी के मुताबिक, सीएम रावत के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया है। इसके अलावा ब्लड से जुडी कई अन्य जांचे भी कराई गयी हैं। फ़िलहाल मुख्यमंत्री रावत अस्पताल के वीवीआईपी वार्ड में भर्ती है।

Trivendra Singh Rawat

बताया जा रहा है कि उन्हें हल्का बुखार था, जिसके बाद जांच के लिए वे आज दून अस्पताल पहुंचे। सिटी स्कैन की रिपोर्ट में फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया तो एहतियातन उन्हें भर्ती कर लिया गया।

18 दिसंबर को सीएम रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी

बता दें कि 18 दिसंबर को सीएम रावत के कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने की पुष्टि हुई थी। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही सीएम रावत होम आइसोलेशन में थे। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा सत्र में भी वह वर्चुअल तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही शामिल हो रहे थे।

ये भी पढ़ेंः सौरव गांगुली लड़ेंगे चुनाव! बंगाल की राजनीति में हलचल, इस कदम से अटकलें तेज

uttarakhand CM trivendra rawat wishes World tourism day 2020

दून अस्पताल के डाॅक्टरों ने दी सीएम रावत के स्वास्थ्य पर अपडेट

कोरोना के स्टेट को- ऑर्डिनेटर एवं अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने सीएम रावत के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल -डॉ आशुतोष सयाना ने सीएम रावत के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी कि सिटी स्कैन में मुख्यमंत्री के फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन मिला है लेकिन चिंताजनक बात नहीं है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story