×

छात्रों के लिए जरूरी खबर: इस दिन से खुलेंगे काॅलेज-यूनिवर्सिटी, जान लें ये नियम

 हर बच्चे को बिना मास्क के क्लास अटेंड नहीं होगी। किसी भी टीचर, छात्र या स्टाफ मेंबर को सर्दी ज़ुकाम की शिकायत होने पर प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया जाएगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 11 Dec 2020 3:26 PM GMT
छात्रों के लिए जरूरी खबर: इस दिन से खुलेंगे काॅलेज-यूनिवर्सिटी, जान लें ये नियम
X
15 दिसंबर से उत्तराखंड में खुलेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी, SOP जारी, जानें नए नियम

देहरादून: कोरोना महामारी के चलते चालू शैक्षिक सत्र में साढ़े आठ महीनों से बंद पड़े राज्य विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज समेत तमाम उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थान अब 15 दिसंबर से खुलेंगे।उत्तराखंड सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जाने को लेकर जरूरी एसओपी जारी कर दी है। नियम शर्तों के साथ ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऑफलाइन क्लास संचालित कर सकेंगे। इसमें लास्ट सेमेस्टर के बच्चों को जिनकी थ्योरी रह गई है उनके लिए ही ऑफलाइन क्लास चलाने की परमिशन है।

वहीं फर्स्ट सेमेस्टर के बच्चों के लिए ऑनलाइन और थ्योरी की अनिवार्यता वाले स्टूडेंट्स को ही कॉलेज आने की इजाजत रहेगी। साथ ही अलग-अलग शिफ्ट में कॉलेज को संचालित करना होगा।

यह पढ़ें...मिसाइलों की बरसात: अब परमाणु हमले को तैयार रूस, हिल उठी पूरी दुनिया

आरपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट

सरकार द्वारा जारी नियम के मुताबिक, 6 फीट की दूरी क्लास पर बैठने के लिए कॉलेज प्रबंधन को इंतजाम करना होगा। इसके अलावा बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए आरपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। साथ ही सभी स्टूडेंट्स के लिए पेरेंट्स के परमिशन लेटर जरूरी है जिसमें कॉलेज आने की सहमति दी गई हो। जिनके पास लेटर होगा उन्हीं बच्चों को कॉलेज आने की परमिशन होगी।

यह पढ़ें...हर की पैड़ी: सौंदर्यीकरण-विस्तारीकरण के पैसे का दुरुपयोग, केंद्रीय मंत्री ने लिया एक्शन

सरकार ने साफ कहा- होगी नियमों का सख्ती

सरकार ने साफ कहा है कि ऑनलाइन क्लासेस को उसी तरीके जारी रखा जा सके और कोशिश यही हो कि बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस की जाए।15 दिसंबर से प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में ऑफलाइन क्लास संचालित किए जाने की परमिशन है। समय-समय पर कॉलेज में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी। क्लास से पहले और क्लास के बाद सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करना अनिवार्य रहेगा।

हर बच्चे को बिना मास्क के क्लास अटेंड नहीं होगी। किसी भी टीचर, छात्र या स्टाफ मेंबर को सर्दी ज़ुकाम की शिकायत होने पर प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया जाएगा।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story