×

सिद्धपीठ का कायाकल्प: बदलेगा नजारा, सरकार ने दी अनुमति

देश सहित विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर शनिवार को मायादेवी मन्दिर प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 5 Sept 2020 9:01 PM IST
सिद्धपीठ का कायाकल्प: बदलेगा नजारा, सरकार ने दी अनुमति
X
ब शीघ्र ही मायादेवी तथा आनंद भैरव के मन्दिर की उचाईयां बढ़ाई जायेगी। शुक्रवार को राज्य सरकार ने सिद्धपीठ मायादेवी तथा आनंद भैरव के मन्दिर की ऊंचाई बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी।

हरिद्वार देश सहित विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर शनिवार को मायादेवी मन्दिर प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया। इधर सिद्धपीठ मायादेवी मन्दिर तथा आंनद भैरव मन्दिर की ऊंचाई बढ़ाने की उत्तराखण्ड शासन से अनुमति मिलने से धर्मावलंबियों में हर्ष है। राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तथा श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि सहित कई संतों परिसर में आयोजित हवन में कई ने आहूतियां दी।

राज्य सरकार की अनुमति

इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मन्दिर की उचांई बढ़ाने के कार्यो में शासन पूरी तरह से अखाड़े का सहयोग करेगा। अब शीघ्र ही मायादेवी तथा आनंद भैरव के मन्दिर की उचाईयां बढ़ाई जायेगी। शुक्रवार को राज्य सरकार ने सिद्धपीठ मायादेवी तथा आनंद भैरव के मन्दिर की ऊंचाई बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी।

यह पढ़ें...‘AAP’ की एंट्री: UP सरकार की नाक में किया दम, सपा-कांग्रेस की सुस्ती की दूर

maya devi mandir सोशल मीडिया से

बता दें कि ऊंचाई बढ़ाने के प्रस्ताव पर केन्द्रीय विमानन मंत्रालय,अग्निशमन विभाग के साथ साथ आपदा मंत्रालय ने आपत्तियां लगाते हुए रोक लगा दी थी, लेकिन जूना अखाड़े द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किये जाने के बाद शासन ने मायादेवी मन्दिर की ऊंचाई 271 और भैरव मन्दिर की ऊंचाई 171 फुट रखने सम्बन्धी हरिद्वार विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी तो अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को मायादेवी मन्दिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया।

हरिद्वार की भव्यता और बढ़ेगी

हवन में शहरी विकास मंत्री के साथ श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने आहूतियां दी। इस दौरान उन्होंने विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे की कामना भी की गयी। इस अवसर पर शहरी विकासमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जूना अखाड़े के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर सरकार ने स्वीकृति दे दी है। गंगा जी के तट पर हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर की ऊंचाईयां बढ़ने से हरिद्वार का और भी विकास होगा। उत्तर भारत में मायादेवी मन्दिर की ऊंचाई सबसे ज्यादा होगी,निश्चित ही इससे हरिद्वार की भव्यता और बढ़ेगी।

यह पढ़ें...शिक्षक दिवस पर वर्चुअल जश्न: इस भाषा के विकास पर चर्चा, याद आए राधाकृष्ण

maya devi mandir सोशल मीडिया से

जूना अखाड़ा के संरक्षक ने कहा - विकासपुरूष

जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत स्वामी हरि गिरि जी महाराज ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री एवं शहरी विकासमंत्री मदन कौशिक को साधुवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं शहरी विकासमंत्री विकासपुरूष है। इनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड निश्चित ही विकास की नई गाथा लिखेगा। अखाड़ा आपदा के इस समय में मुख्यमंत्री के स्वस्थ रहने तथा देश और दुनिया से कोरोना महामारी के खात्मे की कामना के साथ लगातार आध्यात्मिक अनुष्ठान आदि कर रहा है।

यह पढ़ें...मां से बड़ा शिक्षक कोई नहीं, पहुंचाती हैं सफलता तक: राधिका गुप्ता

इन लोगों ने दी हवन आहुतियां

हवन कुण्ड में आहूतियां डालने के दौरान पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरी,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,सचिव श्रीमहत शैलेन्द्र गिरी,कोठारी लाल भारती,कारोबारी महंत महादेवानंद गिरी,थानापति राजेन्द्र गिरी,थानापति रणधीर गिरी,थानापति सहजानंद सरस्वती,पुजारी,थानापति परमांनद गिरी सहित अखाडे के सभी साधु-संत शामिल रहे।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story