×

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश से दरके पहाड़, रुकी बद्रीनाथ यात्रा, वर्षा का अलर्ट जारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में शनिवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से पहाड़ दरक रहे हैं। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी से मलबा आ गया है, इससे उसे बंद कर दिया गया है।

Jugul Kishor
Published on: 6 Aug 2023 10:37 AM IST
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश से दरके पहाड़, रुकी बद्रीनाथ यात्रा, वर्षा का अलर्ट जारी
X
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Uttarakhand News: उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में शनिवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से पहाड़ दरक रहे हैं। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी से मलबा आ गया है, इससे उसे बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जोशीमठ बद्रीनाथ राज्यमार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे यहां गुजरने वाले यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल बद्रीनाथ यात्रा रूक गई है और जगह-जगह तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे और जोशीमठ बद्रीनाथ राज्यमार्ग को खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन जिस प्रकार से पहाड़ दरक रहे हैं और पहाड़ों से मलबा गिर रहा है इससे कोई भी बड़ा हादसा किसी भी वक्त हो सकता है। पहाड़ में हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बंद हो रही सड़कों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जोशीमठ बद्रीनाथ नेशलन हाइवे पिछले कई दिनों से बार-बार बंद हो रहा है। क्योंकि लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों से गिर रहा मलबा सड़कों को जाम कर देता है। इससे स्थानीय व यहां से गुजरने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बद्रीनाथ यात्रा रोकी गई

रविवार को भूस्खलन के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हाइवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया है। मार्ग को खोले जाने का काम चल रहा है। वहीं, बद्रीनाथ यात्रा भी रोक दी गई है। रास्ता बंद होने से हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में आज यानी कि रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग , टिहरी, पिथौरागढ़, हरिद्वार, बागेश्वर और अल्मोड़ा में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story