TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मातम बनी उत्तराखंड तबाही: जोशीमठ में भीषण आपदा, देखें लापता मजदूरों के नाम

उत्तराखंड के जोशीमठ में आई भीषण तबाही के समय वहां स्थित तपोवन में पावर प्रोजेक्ट पर काम (मजदूरी) कर रहे निघासन तहसील क्षेत्र के गांव बाबू पुरवा, गांव भेरमपुर, गांव मांझा व गांव कड़िया के 50 से 60 युवक अभी तक लापता हैं।

SK Gautam
Published on: 8 Feb 2021 2:18 PM IST
मातम बनी उत्तराखंड तबाही: जोशीमठ में भीषण आपदा, देखें लापता मजदूरों के नाम
X
मातम बनी उत्तराखंड तबाही: जोशीमठ में भीषण आपदा, देखें लापता मजदूरों के नाम

उत्तराखंड: उत्तराखंड के जोशीमठ में आई भीषण तबाही के समय वहां स्थित तपोवन में पावर प्रोजेक्ट पर काम (मजदूरी) कर रहे निघासन तहसील क्षेत्र के गांव बाबू पुरवा, गांव भेरमपुर, गांव मांझा व गांव कड़िया के 50 से 60 युवक अभी तक लापता हैं। जिनकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

40 से 50 युवक भेरमपुर व मांझा गांव के

बताते चलें कि निघासन तहसील क्षेत्र के इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित गांव बाबूपुरवा, भेरमपुर, मांझा व गांव कड़िया हैं। बाबूपुरवा गांव के पाँच युवक हीरालाल, सूरज, अर्जुन, विमलेश, धर्मेंद, अरुण, अभी तक लापता हैं जिनकी कोई सूचना नहीं मिल पाई हैं। 40 से 50 युवक भेरमपुर व मांझा गांव के भी हैं जिनसे परिजनों का संपर्क नही हो पा रहा हैं।

इन सभी के साथ एक युवक विमल भी गया था जिनके द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि सभी साथी पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गये हैं। यह सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई । पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

uttarakhand-1

ये भी देखें: चमोली त्रासदी पर अमेरिका समेत कई देशों ने जताया दुख, पढ़ें किसने क्या कहा?

इस्लामपुत्र मखबूल, इरसाद पुत्र उस्मान, तीरथ पुत्र मनोहर, प्रमोदपुत्र बिंद्रा, जमाल हुसैन पुत्र इस्तियाक, श्री केशन पुत्र बदलू, राजू पुत्र श्री केशन, जगदीश पुत्र राम प्रसाद, उमेशपुत्र जगदीश, मुकेश पुत्र चेत राम, राम विलासपुत्र कढीले, शेर बहादुर पुत्र खुशी राम, जबिद पुत्र शबीर। भलभल पुत्र जुम्मन।

लखीमपुर खीरी के 50 और लोग त्रासदी में लापता

लखीमपुर खीरी के 50 और लोग त्रासदी में लापता। जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के भैरमपुर , इच्छानगर और मांझा के मजदूर हैं। ये सब उत्तराखंड के तपोवन पॉवर प्रोजेक्ट में मजदूरी करने गये थे।

परिजनों का बुरा हाल।

uttarakhand-3

ये भी देखें: फिर महामारी का प्रकोप: छात्र-कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, स्कूल में मचा हड़कंप

ये कुल 22 नाम है जो लापता है, बाकी संख्या बढ़ सकती है। लगभग 19 मिल चुके है, 6 बेलरायां भिडोरी से लापता इच्छा नगर, तरान कोठी, भिडोरी, भूलन पुर, भैरम पुर, बाबू पुरवा, मिर्जा गंज, भैरम पुर सतेंद्र कुमार यादव पुत्र राम कुमार, जितेंद्र कुमार पुत्र जगमोहन, पैकर्मा पुत्र पुत्तू गिरी, रंजीत पुत्र बरिखा गिरी, संतोष पुत्र राम मूर्ति, मनोज पुत्र राम मूर्ति, अर्जुन पुत्र जीवन, विनोद पुत्र श्रीराम

रिपोर्ट- शरद अवस्थी, उत्तराखंड

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story