×

परिवार समेत मंत्री को कोरोना, जूना अखाड़े ने की स्वस्थ होने के लिए खास पूजा

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि राज्यमंत्री रेखा आर्य और गिरधारी लाल साहू जूना अखाड़े के अनन्य भक्त है। वे अपने परिवार के साथ पिछले तीन दशकों से अखाड़े की सेवा करते आ रहे हैं।

Shivani
Published on: 14 Dec 2020 4:17 PM GMT
परिवार समेत मंत्री को कोरोना, जूना अखाड़े ने की स्वस्थ होने के लिए खास पूजा
X

हरिद्वार। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और उनके पति गिरधारी लाल साहू समेत परिवार के अन्य सभी सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में जूना अखाड़ा के लोगों ने हरिद्वार स्थित मायादेवी मन्दिर में उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना करते हुए विशेष पूजा अर्चना की।

उत्तराखंड बाल विकास मंत्री रेखा आर्य परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के संयोजन में पूर्व सभापति वयोवृद्व संत श्रीमहंत सोहन गिरि महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी के सानिध्य मे अखाड़े के साधु-संतो व नागा सन्यासियों ने मायादेवी मन्दिर में राज्यमंत्री रेखा आर्य के शीघ्र स्वस्थ होने तथा देश-विश्व को कोरोना से मुक्त कराये जाने की मंगलकामना के साथ विशेष पूजा एवं यज्ञ का आयोजन किया गया।

जूना अखाड़ा ने मंत्री रेखा आर्य के स्वास्थ्य के लिए की विशेष पूजा

वहीं श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि राज्यमंत्री रेखा आर्य और गिरधारी लाल साहू जूना अखाड़े के अनन्य भक्त है। वे अपने परिवार के साथ पिछले तीन दशकों से अखाड़े की सेवा करते आ रहे हैं।

लंबे समय से जूना अखाड़े से जुड़े है रेखा और उनके पति

बता दें कि गिरधारी लाल साहू 1980 से जूना अखाड़े से जुड़े है। सामाजिक,धार्मिक व राजनीतिक के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले साहू और उनकी पत्नी रेखा आर्य को महंत हरिगिरि महाराज का विशेष अनुग्रह प्राप्त है।

ये भी पढ़ेंः ओबामा की किताब पर विवाद: राहुल-मनमोहन पर ऐसी टिप्पणी, कोर्ट तक पहुंचा मामला

मनमुखी महामंडलेश्वर मिल चुकी उपाधि

वहीं पिछले प्रयागराज कुम्भ में जूना अखाड़े ने रेखा आर्य को मनमुखी महामण्डलेश्वर की उपाधि दी थी और शाही स्नान व शोभायात्रा भी निकाली थी।

कई मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना

उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाए जाने की कामना को लेकर वह विशेष अनुष्ठान किया गया है। इसके साथ ही सिद्वपीठ मायादेवी मन्दिर,श्रीआनंद भैरव मन्दिर,श्रीदुःखहरण हनुमान मन्दिर व जूना अखाड़े की प्रयागराज,नासिक,जूना गढ़,उज्जैन व अन्य सिद्वपीठों पर भी विशेष पूजा अर्चना की गयी है।

Shivani

Shivani

Next Story