TRENDING TAGS :
सीरिया में आत्मघाती बम धमाका, 100 लोगों की मौत, हमलावरों ने बसों को बनाया निशाना
बेरुत: सीरिया में एक आत्मघाती कार बम धमाके में 100 लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं। हमले के लिए सरकार के कब्जे वाले दो शहरों से बचाकर निकाले जा रहे लोगों को लेकर जा रही बसों को निशामा बनाया गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह धमाका शनिवार (15 अप्रैल) को हुआ है।
द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए करार के तहत पश्चिमी अलेप्पो के राशिदिन में उत्तरी शहर फुआ और कफराया से सुरक्षित निकाले गए लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया। सीरियन अपोजिशन रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक हमले में 100 लोग मारे गए।
हमलावर एक वैन चला रहा था
ऑब्जर्वेटरी बताया कि आत्मघाती हमलावर एक वैन चला रहा था, जिसमें सहायता सामग्री रखी थी और जिसने बसों के पास विस्फोट कर दिया। वहीं इस हमले में अभी मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। सरकारी टीवी ने बताया कि कार बम धमाका 'आतंकी संगठनों' ने किया। सरकार हथियारों से लैस विद्रोही गुटों के लिए 'आतंकी संगठन' वर्ड का इस्तेमाल करती है।
बस में दो शहरों के लोग सवार थे
हमले में जिन बसों को निशाना बनाया गया,उसमें दो शहरों के लोग सवार थे, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था। इन शहरों पर सरकार का कंट्रोल है, हालांकि इन्हें विद्रोहियों ने घेरा हुआ था जिससे वहां लोग फंसे हुए थे।