×

अमेरिका पर मिसाइल अटैक: 11 सैनिक हुए थे घायल, रिपोर्ट में खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 11 अमेरिकी सैनिक हमले में घायल हुए थे। ये सैनिक अल-असद एयबेस पर तैनात थे। फिलहाल अभी आकलन किया जा रहा है कि हमले में कितना नुकसान हुआ है।

Shivakant Shukla
Published on: 17 Jan 2020 12:00 PM IST
अमेरिका पर मिसाइल अटैक: 11 सैनिक हुए थे घायल, रिपोर्ट में खुलासा
X

बगदाद: बीते दिनों ईरानी फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने इराक में अमेरिकी एयर बेस पर मिसाइल से जोरदार हमला किया था। इस हमले के बाद अमेरिका ने दावा किया था कि उनका कोई सैनिक नहीं घायल हुआ था। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इस हमले में अमेरिका के 11 सैनिक घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें—ये कार केवल विराट के पास: अंबानी और अडानी भी रह गए इनसे पीछे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 11 अमेरिकी सैनिक हमले में घायल हुए थे। ये सैनिक अल-असद एयबेस पर तैनात थे। फिलहाल अभी आकलन किया जा रहा है कि हमले में कितना नुकसान हुआ है।

ईरान ने किया था ये दावा

हमले के बारे में ईरान ने दावा किया था कि मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर करीब दो दर्जन मिसाइल दागे गए थे। इस दावे में कहा था कि हमले में करीब 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के इन दावों को खारिज कर दिया था।

ऐसे बची थी जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई घंटे पहले अमेरिका को इन मिसाइल अटैक की भनक लग गई थी। कहा जा रहा है कि अमेरिका को इसकी जानकारी सैटेलाइट से मिली। ये वही सेटेलाइट है, जिससे नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर टेस्ट पर नजर रहती है। लिहाजा सूचना मिलते ही अमेरिकी सैनिक बंकर में घुस गए।

ये भी पढ़ें—अफसरों के चयन पर रेलवे ने लगाई रोक, सिविल सेवा में इस बार 300 सीटें होगी कम

ट्रंप ने भी कहा कि हमले से पहले अलार्म सिस्टम बज गए थे, जिससे किसी की भी जान नहीं गई। वहीं खबर ये भी थी कि एक मिसाइल तो अल-असद एयर बेस से 40 किलोमीटर दूर हितान गांव में गिरीं। एक और मिसाइल इरबिल से 47 किलोमीटर दूर बराह में गिरीं थी।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story