TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

13 Brics Summit : ब्रिक्स सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया, बोले- अफगानिस्तान एक नई त्रासदी में

13 Brics Summit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने 13वें ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 10 Sept 2021 7:13 AM IST
Russia will help in winning the battle with Corona, President Vladimir Putin will give technology of Sputnik-V to India
X

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो-सोशल मीडिया)

13 Brics Summit : अफगानिस्तान में तालिबान के कहर और शासन पद्धति को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने 13वें ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया। तालिबान की सरकार अफगानिस्तान में बनने के बाद से पूरी दुनिया उसकी सरकार के कारनामों से वाकिफ हो गई है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि अफगानिस्तान को अपने पड़ोसी देशों के लिए खतरा नहीं बनना चाहिए। 'पड़ोसी देशों के लिए आतंकवाद, ड्रग्स तस्करी जैसा खतरा अफगानिस्तान को नहीं पैदा करना चाहिए। '

इस मुद्दे पर विशेष रूप से ध्यान

राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन बोले, 'अमेरिकी सेना और उनके सहयोगी देशों की सेनाओं की वापसी के बाद अफगानिस्तान एक नई त्रासदी में घिर गया है। और अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये दुनिया और क्षेत्र की सुरक्षा को किस तरह से प्रभावित करेगा। हम सभी देशों ने इस मुद्दे पर विशेष रूप से ध्यान दिया है।'

फोटो- सोशल मीडिया

ऐसे में अब रूस की यह टिप्पणी इस समय मौजूदा हालात देखते हुए इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि तालिबान को मॉस्को से शह मिलने की खबरें तेजी से मिलती रहती हैं। जबकि रूस के अलावा चीन की ओर भी तालिबान तेजी से अपने हाथ बढ़ा रहा है। वहीं तालिबान पाकिस्तान से किस कदर मिला हुआ है ये भी पूरी दुनिया जाती हैं। इ

आपको बताते चले कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, 'हाल ही में पहले "ब्रिक्स डिजिटल हेल्थ सम्मेलन" का आयोजन हुआ। तकनीक की मदद से हेल्थ एक्सेस बढ़ाने के लिए यह एक इनोवेटिव कदम है। नवंबर में हमारे जल संसाधन मंत्री ब्रिक्स फॉर्मेट में पहली बार मिलेंगे। हमने ब्रिक्स 'Counter Terrorism Action Plan' यानी आतंकरोधी एक्शन प्लान का भी समर्थन किया है।'

आतंकवाद पर उन्होंने कहा, 'यह भी पहली बार हुआ कि ब्रिक्स ने मल्टीलैटरल सिस्टम की मजबूती और सुधार" पर एक साझा स्टैंड लिया है। हमने ब्रिक्स 'Counter Terrorism Action Plan' यानी आतंकरोधी एक्शन प्लान भी अडॉप्ट किया है। पिछले डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।'



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story