×

तुर्की-इराक सीमा के पास सेनोबा जिले में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना, 13 सैनिक मरे

By
Published on: 1 Jun 2017 9:44 AM IST
तुर्की-इराक सीमा के पास सेनोबा जिले में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना, 13 सैनिक मरे
X

अंकारा: तुर्की के सिरनाक प्रांत में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सेना के 13 सैनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तुर्की सशस्त्रबल की ओर से जारी बयान में कहा कि एएस532 कूगर शैली का हेलीकॉप्टर बुधवार को सेनोबा से 13 सैनिकों को लेकर जा रहा था, जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना के बाद रक्षा मंत्री फिकरी इसीक घटनास्थल पर पहुंचे।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह दुर्घटना तुर्की-इराक सीमा के पास सेनोबा जिले में हुई है।

जांच दल को रवाना कर दिया गया है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story