×

दारफुर विस्थापित शिविर में झड़प में 14 लोगों की मौत

यहां हजारों की संख्या में विस्थापित लोग रहते हैं। समाचार समिति ने दक्षिण दारफुर के कार्यवाहक गवर्नर जनरल हाशिम खालिद के हवाले से सोमवार को कहा, ‘‘ शनिवार को कलमा शिविर के अंदर हुई झड़पों में 14 लोगों की जान चली गई।’’

Shivakant Shukla
Published on: 16 April 2019 5:14 AM GMT
दारफुर विस्थापित शिविर में झड़प में 14 लोगों की मौत
X

खार्तूम: सूडान के संघर्ष प्रभावित क्षेत्र दरफुर में विस्थापितों के लिए बने एक शिविर में हुई झड़पों में 14 लोगों की मौत हो गई। आधिकरिक समाचार एजेंसी ‘सूना’ की खबर के अनुसार यह झड़प शनिवार को दक्षिण दारफुर के कलमा शिविर में हुई।

यहां हजारों की संख्या में विस्थापित लोग रहते हैं। समाचार समिति ने दक्षिण दारफुर के कार्यवाहक गवर्नर जनरल हाशिम खालिद के हवाले से सोमवार को कहा, ‘‘ शनिवार को कलमा शिविर के अंदर हुई झड़पों में 14 लोगों की जान चली गई।’’

ये भी पढ़ें— कैदखाने जैसा बना दिया चीन ने अपना एक शहर

उन्होंने झड़प किस वजह से हुई और किन समूहों के बीच हुई इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। खालिद ने कहा कि शिविर में ‘‘ कई हथियार हैं और ऐसे समूह हैं जो राज्य की सुरक्षा को प्रभावित करते हैं।’’ गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2003 से अब तक लगभग 3,00,000 लोग दारफुर में मारे गए हैं और अन्य 25 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

(एएफपी)

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story