×

अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे में लगी आग, 16 यात्रियों की मौत

Rishi
Published on: 31 July 2016 4:57 AM IST
अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे में लगी आग, 16 यात्रियों की मौत
X

ह्यूस्टनः अमेरिका के टेक्सस में गर्म हवा का एक विशाल गुब्बारा दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई। जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि सभी 16 लोग गर्म हवा के गुब्बारे में सवार थे। इस गुब्बारे में आग लग गई थी और वह मध्य टेक्सस में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

संघीय वैमानिकी प्रशासन की लिन ल्यून्सफोर्ड ने बयान में कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब गुब्बारा लॉकहर्ट के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल पर मलबा हाई वोल्टेज पावर लाइनों के ठीक नीचे बिखरा।

अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले बहुत ही कम हैं और उनमें भी कभी-कभार ही लोग हताहत होते हैं। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने साल 1964 से वर्ष 2013 के बीच अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के 760 मामलों की जांच की। इनमें से 67 ही जानलेवा थे। इन गुब्बारों में हवा को गर्म करने के लिए प्रोपेन गैस का सिलेंडर लगाया जाता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story