×

ऑस्ट्रेलिया में मारे जाएंगे 1900 कंगारू, आखिर क्या है इसके पीछे वजह ?

By
Published on: 14 May 2016 11:16 AM IST
ऑस्ट्रेलिया में मारे जाएंगे 1900 कंगारू, आखिर क्या है इसके पीछे वजह ?
X

मेलबर्न: सोमवार से ऑस्ट्रेलिया में 1900 कंगारूओं को मारने का काम शुरू होगा। स्थानीय पर्यावरण पर कंगारुओं की बढ़ती संख्या से काफी खराब प्रभाव पड़ सकते हैं। इसलिए उनकी संख्या कम की जा रही है। शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई कि कंगारूओं को पूरे ऑस्ट्रेलिया में मारा जाएगा।

एसीटी निदेशक डैनियल लेसियास ने क्या कहा?

-एसीटी में कंगारूओं की संख्या नियंत्रित करना आवश्यक हो गया था।

-कंगारूओं की ज्यादा संख्या का पर्यावरण पर काफी खराब प्रभाव हो सकता है।

-हम जानते हैं कि इसके कारण हरियाली कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें...हवाई हमले में मारा गया भारतीय मूल का आस्ट्रेलियाई टेरेरिस्ट

-अगर हमने इसे लंबे समय तक चलने दिया तो कुछ क्षेत्र बिल्कुल बर्बाद हो सकते हैं।

-यह उन्हें समाप्त करना नहीं है, बल्कि कंगारूओं की धारणीय संख्या के बारे में है।

-कंगारूओं की संख्या पर नियंत्रण के लिए प्रजनन संबंधी दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है।

-पूरे क्षेत्र में स्थित 10 जंगलों को प्रत्येक शाम बंद कर दिया जाएगा।

-1901 कंगारूओं को मारा जा सके।

ये भी पढ़ें...मोसुल में मारा गया भारतीय मूल का ऑस्ट्रेलियाई आतंकी नील प्रकाश

-कंगारूओं को मारने का काम सोमवार से शुरू होगा।

-इसके एक अगस्त को समाप्त होने की संभावना है।

एसीटी के सलाना कंगारू संख्या नियंत्रण के तहत पिछले दो सालों में करीब 4,000 कंगारूओं को मारा गया है।



Next Story