×

पाकिस्तान में 2 हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या, हिंदू-बहुल इलाकों में हंगामा

Rishi
Published on: 5 Jan 2018 4:46 PM IST
पाकिस्तान में 2 हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या, हिंदू-बहुल इलाकों में हंगामा
X

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को बदमाशों ने दिन-दहाड़े दो हिंदू अनाज व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए दोनों व्यापारी आपस में भाई थे और उनकी पहचान दिलीप कुमार और चंद्र माहेश्वरी के रूप में हुई है। यह घटना उस समय घटी, जब दोनों भाइयों ने थारपार्कर जिले की अनाज मंडी में स्थित अपनी दुकान खोली।

पुलिस के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों भाइयों से पैसे छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया, तो लुटेरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

ये भी देखें :पाक को दी जाने वाली आर्थिक सैन्य मदद पर अमेरिका ने लगाई रोक

रिपोर्ट्स में एक स्थानीय निवासी के हवाले से कहा, "थार पाकिस्तान में एकमात्र शांतिपूर्ण स्थान है, जहां चोरी-डकैती की कोई घटना नहीं होती है। इस तरह की यह पहली घटना है।"

जिले के हिंदू-बहुल इलाकों में व्यापारियों ने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। लोगों ने सभी प्रमुख मार्गो को अवरुद्ध कर दिया और धरने पर बैठ गए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story