×

कोलंबिया में मिट्टी धंसने से अब तक 20 की मौत

एजेंसी ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है। बचाव दल के अनुसार हादसे की चपेट में आए लोगों में से अब किसी के जीवित बचे रहने की संभावना बहुत कम है और भारी बारिश के चलते मिट्टी ढहने की अन्य घटनाएं होने की आशंका बनी हुई है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 April 2019 2:58 PM IST
कोलंबिया में मिट्टी धंसने से अब तक 20 की मौत
X

रोसास: दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में मिट्टी धंसने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार रोसास क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में दो वयस्कों और एक बच्चे का शव सोमवार को मिलने के बाद मरने वालों की तादाद 17 से बढ़कर 20 हो गई।

ये भी पढ़ें— बिलकिस बानो को 50 लाख मुआवजा, नौकरी और मकान देने का आदेश

अभी दस लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है। एजेंसी ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है। बचाव दल के अनुसार हादसे की चपेट में आए लोगों में से अब किसी के जीवित बचे रहने की संभावना बहुत कम है और भारी बारिश के चलते मिट्टी ढहने की अन्य घटनाएं होने की आशंका बनी हुई है।

(एएफपी)



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story