×

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खाई में गिरी बस, 24 की मौत, 67 घायल

By
Published on: 9 Nov 2017 12:52 PM IST
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खाई में गिरी बस, 24 की मौत, 67 घायल
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बस के खाई में गिर जाने से 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 67 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: ICC: T-20 रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप पर, भारत अब भी पांचवें नंबर पर

दुर्घटना बुधवार रात को चकवाल शहर के पास पिंडीघेब-तलागंग सड़क पर हुई।

यह भी पढ़ें: पाक के पूर्व अधिकारी ने माना, ‘मुंबई हमले से बिगड़ी पाकिस्तान के छवि

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डॉन न्यूज को बताया, "बस कोहट से रायविंड जा रही थी और यात्री एक सालाना धार्मिक समागम में शामिल होने जा रहे थे।"

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान में राजनयिक की हत्या की पुष्टि

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 13 घायलों की हालत नाजुक है।

यह भी पढ़ें: वेदांती बोले- पाकिस्तान और सुन्नी वफ्फ़ नहीं चाहता के मंदिर-मस्जिद मुद्दा खत्म हो

अधिकारियों ने कहा कि बस का चालक ज्यादा अनुभवी नहीं था और तेज रफ्तार बस को मोड़ने के दौरान वह उसे नियंत्रित नहीं कर सका।

पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

-आईएएनएस



Next Story