×

तुर्कीः वेडिंग पार्टी में घुसा बॉम्बर, 50 की मौत, 100 हुए घायल

By
Published on: 21 Aug 2016 10:03 AM IST
तुर्कीः वेडिंग पार्टी में घुसा बॉम्बर, 50 की मौत, 100 हुए घायल
X
turky wedding blast 30 dead or more than 100 injured

अंकाराः तुर्की में शनिवार रात 11 बजे एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हमला तुर्की के गजनीटेप शहर में एक शादी समारोह में के समय हुआ। गजनीटेप के गवर्नर अली येरलिकाया ने इस हमले को आतंकी हमला बताया है। तुर्की में हुए इस हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ माना जा रहा है।

अली कहते है कि आतंकी डराकर इस क्षेत्र पर कब्जा करना चाहते है, लेकिन हम और हमारे लोग उनके इरादों को कभई कामयाब नहीं होने देगें। आईएसआईएस की इस हरकत से देश में उनका विरोध होगा। हमले में महिलाएं और बच्चों की ज्यादा मौते हुई हैं।



Next Story