×

सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में 35 मरे, मयादीन में IS के ठिकानों को बनाया गया निशाना

By
Published on: 26 May 2017 9:22 AM IST
सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में 35 मरे, मयादीन में IS के ठिकानों को बनाया गया निशाना
X

दमिश्क: पूर्वी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर किए गए हवाई हमलों में 35 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के मुताबिक, यह हमले गुरुवार को डेर अल-जौर प्रांत के मयादीन शहर में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए।

इससे एक दिन पहले ही एसओएचआर ने कहा था कि सीरिया के रक्का में अमेरिकी गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई।

सीरिया का रक्का और डेर अल-जौर आईएस का गढ़ होने की वजह से अमेरिकी गठबंधन सेना के निशाना पर रहे हैं।

एसओएचआर के मुताबिक, कई लोगों के मलबे में दबे होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story