TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तंजानिया के गांवों में 43 जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, डर के साए में जी रहे लोग

By
Published on: 5 Jun 2017 11:50 AM IST
तंजानिया के गांवों में 43 जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, डर के साए में जी रहे लोग
X

डोडोमा: तंजानिया के उत्तरी जिले मोंडुली के ग्रामीण, जंगली हाथियों से होने वाले संभावित खतरे के बीच जी रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जंगली हाथियों के झुंड ने तंजानिया के पांच गांवों नलारमी, मुइता, बवावनी, किलीमासी, मबुयूनी और नेती में उत्पात मचा रखा है।

नलारमी के कार्यकारी अधिकारी लोसेरियन किंबेले ने बताया, "हमने इसके बारे में संबंधित प्रशासन से बात की है और वे अब इससे निपटने के लिए कदम उठाएंगे।"

उन्होंने कहा कि हाथियों के गांवों पर हमला करने से इन गांवों के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। हाथियों ने अब तक 43 हेक्टेयर फसल नष्ट कर दी है।

मोंडुली जिला आयुक्त इडी कमाता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हालांकि, अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, "हमने प्रभावित गावों में हाथियों के उत्पात को देखते हुए रेजंर्स की तैनाती की है।"

जिला आयुक्त के मुताबिक, 43 जंगली हाथी हैं, जो या तो तारेंगिर नेशनल पार्क या लेक मनयारा नेशनल पार्क पर घूमते हुए पाए जाते हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



\

Next Story