TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पनामा में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, इमारतों और मकानों को नुकसान

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र देश के पश्चिमी हिस्से में कोस्टा रिका सीमा के पास 37 किलोमीटर की गहराई में था। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रणाली ने कहा कि भूकंप की वजह से चार मकानों को नुकसान पहुंचा और पांच लोग जख्मी हुए हैं। 

Aditya Mishra
Published on: 13 May 2019 9:26 AM IST
पनामा में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, इमारतों और मकानों को नुकसान
X

पनामा सिटी: पनामा में रविवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इस वजह से इमारतों और मकानों को नुकसान पहुंचा है और कम से कम पांच लोग जख्मी हुए हैं।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र देश के पश्चिमी हिस्से में कोस्टा रिका सीमा के पास 37 किलोमीटर की गहराई में था।

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रणाली ने कहा कि भूकंप की वजह से चार मकानों को नुकसान पहुंचा और पांच लोग जख्मी हुए हैं।

ये भी पढ़ें...पूर्वी इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई

राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला ने पहले ट्वीट किया था कि प्यर्टो आर्मुलेस में सिर्फ एक व्यक्ति घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि मकानों और कारोबारी इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें...निकोबार द्वीप समूह पर महसूस किए गए 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रणाली ने कहा कि दो क्षतिग्रस्त घर गिर गए हैं। बहरहाल, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

भाषा

ये भी पढ़ें...अरुणाचल प्रदेश में 6.1 तीव्रता के भूकम्प के झटके



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story