×

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग मरे

suman
Published on: 3 July 2017 8:51 AM IST
अमेरिका के विस्कॉन्सिन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग मरे
X

वाशिंगटन: अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में छह लोग सवार थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एबीसी 7 के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार तड़के 3.21 बजे हुई। दुर्घटनाग्रस्त विमान राज्य राजमार्ग 111 और अमेरिकी राजमार्ग 8 के पास मिला।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह विमान शिकागो से रवाना हुआ था और कनाडा जा रहा था। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के जांचकर्ताओं का कहना है कि स्थानीय मौसम की परिस्थितियों को लेकर विमान के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों के बीच कुछ चर्चा हुई थी। फिलहाल, घटना की जांच चल रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story