×

इन ब्रांड्स के पहले वाले नाम सुनकर आपको भी आएगी हंसी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Manali Rastogi
Published on: 27 Oct 2018 2:29 PM IST
इन ब्रांड्स के पहले वाले नाम सुनकर आपको भी आएगी हंसी, यहां देखें पूरी लिस्ट
X

नई दिल्ली: हम सभी अपनी लाइफ में बहुत से चीजें इस्तेमाल करते हैं। इनमें से कुछ चीजें किसी नामचीन ब्रांड की होती हैं जबकि कुछ चीजें लोकल ही होती हैं। हम कई चीजें इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी उन चीजों के नाम के बारे में ये नहीं सोचा होगा कि इन प्रोडक्ट्स का नाम कैसे पड़ा या इससे पहले इनका नाम क्या था।

यह भी पढ़ें: हद से ज्यादा करते हैं इंस्टाग्राम का इस्तेमाल, इस तरह करें कंट्रोल

इसलिए आज आपको कुछ ऐसे ब्रांड्स का नाम बताएंगे, जिनकी शुरुआत तो किसी और नाम से हुई थी लेकिन अब उनका नाम कुछ और है।

GOOGLE

Google का नाम सबसे पहले “Backrub” था।

PEPSI

पेप्सी का सबसे पहले नाम “Brad’s Drink” था।

MOZILLA FIREFOX

इस लिस्ट में ये वेब ब्राउजर भी शामिल है। मोजिला फायरफॉक्स का नाम पहले Firebird था।

MR BEAN

मिस्टर बीन सबने टीवी पर देखा है लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस शो का नाम पहले “Mr Cauliflower” रखा गया था।

HANNAH MONTANA

इस शो को भी बचपन में सबने बड़े चाव से देखा होगा। इस शो का पहले नाम “Alexis Texas” रखा गया था।

SNAPCHAT

स्नैपचैट एक बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसका पहला नाम “Pictaboo” था।

यह भी पढ़ें: #MeToo के बाद अब शुरू हुआ #HeToo कैंपेन, यहां देखें पुरुषों के ट्वीट

यह भी पढ़ें: जापान के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, एबे संग करेंगे निजी रात्रिभोज



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story