×

इराक में किरकुक प्रांत में आईएस हमले में 9 की मौत, 2 आतंकी भी मारे गए

By
Published on: 19 Aug 2017 9:16 AM IST
इराक में किरकुक प्रांत में आईएस हमले में 9 की मौत, 2 आतंकी भी मारे गए
X
इस्लामिक स्टेट

बगदाद: इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आईएस के दो लड़ाकों को भी मार गिराया गया। सुरक्षा सूत्र के मुताबिक, ये हमले इराक के किरकुक प्रांत में इराकी अधिकारी के घर को निशाना बनाकर किए गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, आईएस लड़ाके शुक्रवार को फरहान अल-अजावी नाम के अधिकारी के घर घुसे। आतंकवादियों ने अल-अजावी के तीन बच्चों को मार दिया, जिसमें दो भतीजे थे।

यह भी पढ़ें: कट्टरपंथ पर वार! इराक में 12 आईएस आतंकवादी, 13 इमाम गिरफ्तार

इसके साथ ही दो लोग उनके घर पर अतिथि के तौर पर आए थे, उन्हें भी मार दिया गया। इसके साथ ही उनके दो पड़ोसी घायल हो गए हैं।

इसके बाद कुर्दिश पेशमर्गा जवानों का समूह घटनास्थल पर पहुंचा और आईएस के दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि बाकी वहां से बचकर भागकर निकलने में कामयाब रहे।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story