×

70 देशों ने उत्तर कोरिया से अपने परमाणु हथियार नष्ट करने को कहा

रूस और चीन उत्तर कोरिया का समर्थन करते हैं, इसलिए उन्होंने इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस दस्तावेज का मसौदा फ्रांस ने तैयार किया है।

Roshni Khan
Published on: 11 May 2019 12:13 PM IST
70 देशों ने उत्तर कोरिया से अपने परमाणु हथियार नष्ट करने को कहा
X

संयुक्त राष्ट्र : विश्व के 70 देशों ने उत्तर कोरिया से शुक्रवार को आग्रह किया कि उसे वैश्विक शांति को खतरा उत्पन्न कर रहे अपने परमाणु हथियार, बैलेस्टिक मिसाइल और संबंधित कार्यक्रम खत्म कर देने चाहिए।

ये भी देंखे:सर्दी में ना इस्तेमाल करे परफ्यूम, जानिए इसकी खास वजह ?

आग्रह करने वाले देशों में अमेरिका, दक्षिण कोरिया के साथ-साथ एशिया, लातिन अमेरिका और यूरोप के राष्ट्र शामिल हैं।

रूस और चीन उत्तर कोरिया का समर्थन करते हैं, इसलिए उन्होंने इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस दस्तावेज का मसौदा फ्रांस ने तैयार किया है।

दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाले देशों को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा को बड़ा खतरा नजर आता है।

ये भी देंखे:आशुतोष की तस्वीरों में देखिए लखनऊ के पुरनिया गल्ला मंडी में लगी आग से खाक हुयी दुकानें

इन देशों ने उत्तर कोरिया से किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई से बचने का अनुरोध किया।

उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को कम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण किया था।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story